img-fluid

हमास को लेकर आया फ्रांस का बड़ा रिएक्शन, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान से मध्य-पूर्व में भूचाल

October 13, 2023

डेस्क। इजरायल हमास युद्ध को लेकर फ्रांस का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमास संगठन पर सबसे बड़ा हमला बोला है। मैक्रों ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है। यह संगठन इज़राइल का विनाश और मौत चाहता है। यह आतंकी संगठन गाजा के लोगों को आपराधिक और निंदनीय तरीके से बेनकाब करता है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में सामने आई है। जब इजरायल हमास युद्ध पर दुनिया दो ध्रुवों में बंटती हुई दिखाई दे रही है। अमेरिका और ब्रिटेन के बाद फ्रांस की इस सख्त टिप्पणी से जहां इजरायल को आत्म बल मिला है, तो वहीं मैक्रों के इस बयान ने मध्य-पूर्व के देशों में खलबली मचा दी है।


अब तक अमेरिका और ब्रिटेन दो ऐसे देश हैं, जिन्होंने न सिर्फ इस युद्ध में इजरायल का समर्थन खुलकर किया, बल्कि उसके लिए अपनी सेना और हथियार भी भेज दिया। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति का यह बयान साबित कर रहा है कि वह भी इजरायल की मदद की दौड़ में खुद को पीछे नहीं रखना चाहते है। राष्ट्रपति मैक्रों के बयान से साफ है कि फ्रांस भी इजरायल की मदद के लिए जल्द हथियारों की तैनाती कर सकता है। अब तक भारत समेत दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों ने हमास को आतंकी संगठन कहा है। जबकि मिडिल-ईस्ट यानि मध्य-पूर्व के देश हमास को आजादी की लड़ाई लड़ने वाला संगठन मान रहे हैं।

Share:

दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है - पीएम नरेन्द्र मोदी

Fri Oct 13 , 2023
नई दिल्ली । 9वें पी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20 Parliamentary Speakers’ Summit) में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि (The world is also realizing) आतंकवाद (Terrorism) दुनिया के लिए (For the World) कितनी बड़ी चुनौती है (How Big Challenge is) । करीब 20 साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved