• img-fluid

    France: हमले में शिक्षक की मौत, राष्ट्रपति बोले- इस्लामिक आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित हुआ देश

  • October 14, 2023

    पेरिस (Paris)। फ्रांस के राष्ट्रपति (France President) ने इस्लामिक चरमपंथ (Islamic extremism) पर टिप्पणी की है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति का कहना है कि फ्रांस (France affected) इस्लामिक ‘आतंकवाद की बर्बरता (barbarity of Islamic terrorism’) से प्रभावित’ हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को उत्तरी फ्रांस के अर्रास में स्थित गैम्बेटा-कारनोट पब्लिक स्कूल (Gambetta-Carnot Public School) में चाकूबाजी हो गई थी, जिसमें एक शिक्षक की मौत (teacher died) हो गई तो वहीं, दो छात्रों की मौत (two students died) हो गई।


    शिक्षक की कारयतापूर्ण हत्या
    विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्रांस इस्लामिक आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित हुआ है। लगभग तीन साल पहले सैमुअल पैटी की हत्या के बाद अब एक बार फिर स्कूल में आतंकवाद फैल गया है। कायरतापूर्ण रूप से शिक्षक की हत्या की है। मैक्रों ने शिक्षक और दोनों घायल छात्रों के साथ-साथ एक अन्य शिक्षक सहित एक स्कूल कर्मचारी की तारीफ की, जिन्होंने संदिग्ध के हमले का सामना किया था। उन्होंने कहा कि हम एक साथ खड़े हैं और मजबूती के साथ खड़े हैं।

    यह है पूरा मामला
    मीडिया रिपोर्ट ने मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से बताया कि हमलावर हथियार लेकर स्कूल पहुंचा। वह धार्मिक नारा लगा रहा था। इस दौरान दो शिक्षकों, कर्मचारियों और दो छात्रों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस बीच संघर्ष में एक शिक्षक की मौत हो गई तो वहीं, दो छात्र घायल हो गए। आरोपी हमले के बाद भी लगातार धार्मिक नारे लगा रहा था। थोड़ी देर में पुलिस ने पूरे स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि हमलावर कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ा हुआ था। हमलावर स्कूल का पूर्व छात्र था।

    Share:

    MP Election 2023: इस दिन आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, 150 उम्मीदवारों के नाम होंगे घोषित

    Sat Oct 14 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election 2023 Congress Candidate List) के लिए कांग्रेस की कंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee of Congress) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची (Congress’s first candidate list) पर भी विचार-मंथन किया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved