img-fluid

फ्रांसः भिख में मिला स्क्रैचकार्ड, बदल गई जिदंगी

October 08, 2020

ब्रेस्ट। फ्रांस के ब्रेस्ट में एक लॉटरी शॉप के बाहर भीख मांगने वाले चार बेघर दोस्तों ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनकी किस्मत एक दिन ऐसे पलटेगी। एक लॉटरी शॉप पर एक महिला इन दोस्तों से बात करने के बाद पहुंची और एक स्क्रैचकार्ड खरीदा। उसने यह स्क्रैचकार्ड बाहर बैठे दोस्तों को दे दिया। बाद में उन्हें पता चला कि इस पर उनका 50 हजार यूरो (करीब 43 लाख रुपये) का जैकपॉट लगा है तो उनके होश उड़ गए।

फ्रांस के लॉटरी ऑपरेटर FDJ ने इस बारे में जानकारी दी कि चार बेघर भिखारियों को एक महिला ने एक यूरो कार्ड दिया था जिस पर उनका जैकपॉट लग गया। 30 की उम्र के आसपास के तीन पुरुष और एक महिला लॉटरी शॉप के बाहर भीख मांगते थे। महिला ने शॉप में जाने से पहले उन लोगों से बात की थी।

आमतौर पर लोग उन्हें खाने के लिए कुछ या सिक्के दे देते हैं लेकिन महिला बाहर जाते वक्त उन्हें स्क्रैचकार्ड दे गई। बाद में चारों को पता चला कि उनके हाथ जैकपॉट लगा है। पहले उन्हें लगा कि उन्होंने 25 हजार यूरो जीते हैं लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि इसका दोगुना उनके हाथ लगा है तो उनके होश उड़ गए। चारों ने आपस में बराबर से रकम बांट ली।

लॉटरी शॉप के मालिक के मुताबिक जीतने के बाद से चारों वहां वापस नहीं आए हैं। मुमकिन है कि अब वह उसे पैसे का कहीं बेहतर इस्तेमाल कर अपना जीवन संवार रहे होंगे। वहीं, महिला भी अभी तक वापस नहीं लौटी है। मालिक का कहना है कि जब उस महिला को यह पता लगेगा कि उसकी मदद से कुछ जिंदगियां बदल गईं, तो उसे यकीनन बेहद खुशी होगी।

Share:

नवरात्र से दीपावली तक सर्वार्थ सिद्घि योगों से गुलजार होंगे बाजार

Thu Oct 8 , 2020
भोपाल। कोरोना महामारी एवं ग्रहों के कारण मंदी झेल रहे व्यापार को उबरने का अवसर नवरात्र से दीपावली तक मिलने जा रहा है। नवरात्र से लेकर दीपावली तक कई शुभ योग आ रहे हैं, जिससे बाजार फिर से गुलजार होंगे। साथ ही गृहप्रवेश, मांगलिक कार्य आदि भी प्रारंभ हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य एचसी जैन के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved