img-fluid

फ्रांस: चुनावी प्रचार के दौरान राष्‍ट्रपति प्रत्‍याशी Eric Zemmour फेंके अंडे

March 13, 2022

पेरिस। फ्रांस (France) के दक्षिणपंथी नेता एरिक जेमोर (Eric Zemmour) पर दक्षिण-पश्चिमी फ़्रांस के मोइसाक में कैंपेन (Campaign in Moissac, Western France) के दौरान अंडे फेंके(throw eggs) गए. हमले के दौरान एरिक जेमोर कार से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि एरिक जेमोर (Eric Zemmour) ने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अपने नाम की घोषणा की थी.
वीडियो में देख रहा है कि एरिक जेमोर (Eric Zemmour) से पहले एक शख्स कार से उतरता है और बाहर खड़ा हो जाता है. थोड़ी देर बाद कार का दरवाजा खोलकर एरिक उतरते हैं. इस दौरान बाहर मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति एरिक के सिर पर अंडा फोड़ देता है जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे काबू में कर लेते हैं.


वीडियो देखें..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

बता दें कि एरिक जेमोर (Eric Zemmour) का विवादों से नाता रहा है. उन्होंने एक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके बयान ने एक विवाद का रूप ले लिया था. एरिक ने बयान में बताया था कि कैसे दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में शिक्षित किया जाना चाहिए. स्थानीय समाचारों की रिपोर्ट के अनुसार, अंडा फेंकने वाला बच्चा दिव्यांग है.
एरिक ने बयान में कहा था कि दिव्यांग बच्चों को नियमित स्कूलों के बजाए स्पेशल स्कूलों में शिक्षित किया जाना चाहिए. एरिक ने टीचर्स के एक ग्रुप को संबोधित करते हुए ये बातें कही थीं.

Share:

यूक्रेन पर हमले नहीं रोकेगा रूस, पुतिन ने फिर ठुकराई वैश्विक नेताओं की शांति अपील

Sun Mar 13 , 2022
मास्‍को। रूस और यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine war) जारी है। यूक्रेन के शहरों पर रह-रहकर रॉकेट बरस (rocket attack) रहे हैं. रूसी सैनिकों (Russian soldiers) और यू्क्रेनियों के बीच गुरिल्ला युद्ध छिड़ा हुआ है. सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. तमाम इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैं. लोग जान बचाने के लिए बंकरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved