img-fluid

फिलिस्तीन को मान्यता देने की योजना बना रहा फ्रांस, नेतन्याहू ने जमकर बोला हमला

  • April 14, 2025

    नई दिल्‍ली । इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने रविवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति मैक्रों (President Macron) पर जमकर हमला बोला। नेतन्याहू की यह टिप्पणी मैक्रों द्वारा दिए गए उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा कि फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता देने की योजना पर काम कर रहा है। नेतन्याहू के पहले उनके बेटे यायर नेतन्याहू ने भी फ्रांस पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैक्रों को यह ख्याल छोड़ देना चाहिए कि अगर वह फिलिस्तीन को मान्यता देते हैं तो अरब देश इजरायल को मान्यता देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

    नेतन्याहू ने बयान जारी करते हुए कहा राष्ट्रपति मैक्रों हमारी धरती के एक केंद्र पर फिलिस्तीनी राज्य के विचार को बढ़ावा देना चाहते हैं.. उनका यह विचार बहुत ही गलत है। फिलिस्तीन एक ऐसा राज्य होगा, जिसकी एकमात्र आकांक्षा इजरायल का विनाश करना है.. और हम ऐसा नहीं होने देंगे।

    नेतन्याहू ने 7 अक्तूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमास के हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक हमास या फिलिस्तीन से संबंधित किसी भी व्यक्ति या संस्था ने यहूदियों पर हुए उस भीषण हमले और नरसंहार की निंदा नहीं की.. यही हकीकत है, जो इजरायल के प्रति उनके रवैये को प्रदर्शित करती है। उनको मान्यता देकर हम इसी मानसिकता को बढ़ावा देंगे।


    इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम किसी भ्रम या बिना सिर-पैर वाली योजना के लिए अपने अस्तित्व को खतरे में नहीं डाल सकते। कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन एक देश के रूप में इजरायल फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के बारे में नैतिक बातों को स्वीकार नहीं करेगा… खासतौर पर ऐसी बातें जो इजरायल के अस्तित्व को खतरे में डाल दें। फ्रांस पर निशाना साधते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हम ऐसे लोगों से ज्ञान को बिल्कुल नहीं लेंगे जो कोर्सिका, न्यू कैलेडोनिया, फ्रेंच गुयाना और अन्य क्षेत्रों को स्वतंत्रता देने का विरोध करते हैं ऐसे लोगों को बयान देने का अधिकार नहीं है।

    इजरायल की तरफ से यह टिप्पणी फ्रांस के राष्ट्रपति के उस इंटरव्यू के बाद सामने आईं, जिसमें उन्होंने कहा कि फ्रांस आने वाले कुछ समय में फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

    Share:

    गुजरात : ICG और ATS को देख समुद्र में 300 केजी मादक पदार्थ फेंक भागे तस्कर, जानें कीमत

    Mon Apr 14 , 2025
    अहमदाबाद. भारतीय (Indian) तटरक्षक बल (Coast Guard) को शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान 1800 करोड़ रुपये (Rs 1800 crore) की कीमत के 300 किलोग्राम (300 kg) मादक पदार्थ (drugs) जब्त किए गए। दरअसल, आईसीजी (ICG) ने 12-13 अप्रैल की रात को गुजरात एटीएस (ATS) के साथ संयुक्त अभियान चलाया। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved