पेरिस । दूसरे दौर की कोरोना महामारी की चपेट में आए फ्रांस और जर्मनी (France and Germany) में फिर लॉकडाउन (lockdown) लगाने की तैयारी की जा रही है। इन दोनों यूरोपीय देशों में तेज गति से संक्रमण ब़़ढ रहा है। दरअसल, फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को नियंत्रण में करने के लिए सरकार को मजबूरन एक बार फिर नया देशव्यापी लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है जिसे शुक्रवार से लागू किया जाएगा।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बुधवार शाम को इसकी घोषणा की। उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा, “नए लॉकडाउन में घर के बाहर जाने के लिए केवल अधिकृत अनुमति दी जायेगी। इसके अलावा काम पर जाने के लिए, चिकित्सा नियुक्ति के लिए, सहायता प्रदान करने के लिए और खरीदारी पर जाने के लिए ही घर से बाहर जाने की अनुमति होगी।”
राष्ट्रपति ने कहा कि पहले के लॉकडाउन के मुकाबले इस बार नर्सरी, प्राथमिक विद्यालय और मध्य विद्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे स्कूल प्रणाली के साथ संपर्क में रहेंगे और शिक्षा से वंचित नहीं होंगे।” फ्रांस में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण से 523 लोगों की मौत हुई है और 33,417 लोग संक्रमित हुये हैं। वही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,541 और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 198,695 हो गया है।
फ्रांस की डेटा वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 के 18,978 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है जिनमें से 2918 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इधर, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी प्रांतों के प्रमुखों के साथ रेस्तरां और बार को बंद करने के मसले पर बातचीत करने जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved