पेरिस (Peris)। फ्रांस (France) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को देश के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान (Country’s Highest Civilian Military Honor ) ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Legion of Honor) से सम्मानित किया है। गुरुवार शाम पेरिस के एलीसी पैलेस (Elysee Palace) में फ्रांसीसी नेता द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) द्वारा पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान किया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ”पीएम मोदी ने इस अद्वितीय सम्मान के लिए भारत के लोगों की ओर से मैक्रॉन को धन्यवाद दिया।”
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज शाम एलीसी पैलेस में मेरी मेजबानी करने के लिए मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और श्रीमती मैक्रों को धन्यवाद देता हूं।” वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस पुरस्कार को भारत-फ्रांस साझेदारी की भावना का प्रतीक गर्मजोशीपूर्ण संकेत बताया है।
पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से दुनिया भर के प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया था। इनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली शामिल हैं।
जून में मिस्र ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया था। उन्हें 2021 में भूटान से ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो, 2020 में अमेरिका से लीजन ऑफ मेरिट, 2019 में रूस से ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू, 2019 में यूएई से ऑर्डर ऑफ जायद और 2016 में सऊदी अरब से सऊद अब्दुलअजीज अल का ऑर्डर भी मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved