• img-fluid

    फ्रांस ने बदला अपना राष्ट्रीय ध्वज, किसी को नहीं लगी भनक

  • November 17, 2021

    पेरिस। फ्रांस (France) ने अपने देश के राष्ट्रीय झंडे में बदलाव (national flag change) किया है। अब झंडे (flags) में नीले रंग की जगह गहरा नीला (navy blue instead of blue) दिखेगा, जो पूर्व में हुई फ्रांसीसी क्रांति का प्रतीक(symbol of the french revolution) है। फ्रांस (France) ने अपने राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव(national flag change) एक साल पहले ही कर दिया था लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।



    ऐसे में झंडे में अचानक बदलाव देखकर लोग हैरान हैं। अब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों(president Emmanuel Macron) की खूब आलोचना हो रही है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह परिवर्तन 1914 में द्वितीय विश्व युद्ध के अपने सैनिकों व फ्री फ्रांस क्रांति में भाग लेने वाले अपने स्वंसेवकों की याद में किया है।
    साल 1976 में तत्कालीन राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी’स्टाइंग ने यूरोपीय संघ के झंडे के रंग के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए हल्के नीले रंग में किया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने तिरंगे झंडों के लिए नेवी ब्लू रंग को चुना है जो फ्रांसीसी क्रांति, प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धाओं के बलिदान को दर्शाता है।

    Share:

    पार्क में टहल रही अभिनेत्री से मारपीट, मोबाईल फोन भी छीना

    Wed Nov 17 , 2021
    नई दिल्ली। एक्ट्रेस शालू चौरसिया (Shalu Chourasiya) हाल ही में एक अज्ञात शख्स द्वारा किए गए हमले का शिकार (attack on actress) हो गईं. इस हमले में उनसे उनका सेलफोन छीन लिया(cellphone snatched) गया और उनके साथ मारपीट भी की गई. शालू रविवार रात टॉनी बंजारा हिल्स(Tony Banjara Hills) में KBR पार्क के पास टहल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved