पेरिस। फ्रांस (France) ने अपने देश के राष्ट्रीय झंडे में बदलाव (national flag change) किया है। अब झंडे (flags) में नीले रंग की जगह गहरा नीला (navy blue instead of blue) दिखेगा, जो पूर्व में हुई फ्रांसीसी क्रांति का प्रतीक(symbol of the french revolution) है। फ्रांस (France) ने अपने राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव(national flag change) एक साल पहले ही कर दिया था लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved