img-fluid

साउथ इंडियन, चायनीज, देशी व्यंजनों की फूड फेस्टिवल में बिखरी खुशबू

November 21, 2021

कटनी। एक जिला एक उत्पाद के अंतंर्गत जिले में कटनी स्टोन का चयन किया गया है। कटनी के स्टोन की पहचान देश-विदेश में हो, इसको लेकर जागृति पार्क में कटनी स्टोन ऑर्ट फेस्टिवल (Katni Stone Art Festival) आधारशिला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिल्पकारों की कलाओं के साथ ही लोग विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकें, इसको लेकर दो दिवसीय फूड फेस्टिवल (food festival) का भी आयोजन किया गया है।



रविवार को जागृति पार्क में आयोजित फूड फेस्टिवल के दौरान लोगों ने अवकाश का दिन होने के कारण परिवार सहित पहुंचकर व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साउथ इंडियन (), चायनीज के साथ ही मगौड़ी, भजिया व अन्य देशी व्यंजनों के स्टॉल में भी लोग स्वाद लेने पहुंचे। फूड फेस्टिवल में तेवरी के स्वीटकॉर्न से बने व्यंजनों का स्टॉल विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें कॉर्न से बने अलग-अलग व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया तो वहीं समूह की महिलाओं द्वारा सजावटी सामग्री के लगाए गए स्टॉलों में भी लोगों ने खरीदी की।
जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे भी अधिकारियों के साथ फूड फेस्टिवल में पहुंचे और स्टॉल संचालकों से जहां व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तो वहीं उन्होंने भी व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

देर शाम तक रही भीड़
फूड फेस्टिवल में व्यंजनों का स्वाद लेने दोपहर से ही लोग पहुंचने लगे थे। बच्चों के लिए विशेष रूप से आइसक्रीम, बर्फ गोला सहित अन्य स्टॉल लगाए थे। जिनका बच्चों ने भी आनंद उठाया तो वहीं दोपहर से लेकर देर शाम तक जागृति पार्क में फूड फेस्टिवल का आनंद उठाने लोग मौजूद रहे।

Share:

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने MVM College में मजार पर जताई आपत्ति, प्रशासन को लिखा पत्र

Sun Nov 21 , 2021
भोपाल। सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) राजधानी स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में नमाज पढ़े जाने को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं। अब उन्होंने एमवीएम महाविद्यालय (MVM College) के परिसर में स्थित एक मजार को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस संबंध में कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि मजार पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved