नई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशको (एफपीआई) ने जुलाई माह में भारतीय पूंजी बाजारों (शेयर और बांड) से 9,015 करोड़ रुपये की निकासी की है।
डिपॉजिटरों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने एक से 17 जुलाई के दौरान शेयरों से 6,058 करोड़ रुपये और ऋण और बांड बाजार से 2,957 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 9,015 करोड़ रुपये रही है।
उल्लेखनीय है कि जून 2020 में एफपीआई ने घरेलू बाजारों में 24,053 करोड़ रुपये का निवेश किया था। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved