नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा विवाद और कमजोर आर्थिक कारणों की वजह से विदेशी संस्थागत पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों से शुद्ध रूप से 900 करोड़ रुपये की निकासी की है।
डिपॉजिटरी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चार सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह तक एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार से शुद्ध रूप से 675 करोड़ रुपये निकाले। इसी तरह उन्होंने ऋण या बांड बाजार से शुद्ध रूप से 225 करोड़ रुपये की निकासी की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लगातार तीन माह तक एफपीआई शुद्ध खरीदार बने हुए थे। अगस्त में उन्होंने भारतीय पूंजी बाजारों में 46,532 करोड़ रुपये डाले थे। जुलाई में एफपीआई का निवेश 3,301 करोड़ रुपये और जून में 24,053 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved