मुंबई: दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलने के बाद दिग्गज टेक कंपनी एपल ने बड़ी घोषणा की है. अब एपल भारत में हर साल 2 करोड़ स्मार्ट फोन का निर्माण करेगी. कंपनी अपने बेंगलुरु यूनिट से अप्रैल से फोन प्रोडक्शन का काम करेगी. इसके लिए कंपनी ने मास्टर प्लान बना लिया है.
बता दें, एपल इंक के लिए ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन कंपनी अगले साल अप्रैल से बेंगलुरु के देवनहल्ली फैसिलिटी में फोन बनाने काम शुरू करेगी. इससे हजारों लोगों को नौकरी का मौका भी मिलेगा.
13,600 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में हजारों नौकरियों के अवसर भी खुलेंगे. करीब 50,000 नौकरियां इस प्रोजेक्ट के दौरान पैदा होंगी. फॉक्सकॉन का लक्ष्य प्रोजेक्ट को तीन चरणों में पूरा करना है. तीनों चरणों का काम पूरा होने से भारत में सालाना दो करोड़ आईफोन बनाए जाएंगे. इससे भारत में प्रोडक्शन के साथ खरीद भी बढ़ने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved