• img-fluid

    जून में जोर पकड़ रही कोरोना की चौथी लहर

  • June 04, 2022

    • महीने के शुरुआती तीन दिन में कोरोना के 6 नए केस आ गए-कल भी दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई

    उज्जैन। जून महीने की शुरुआत होते ही शहर में कोरोना की चौथी लहर रफ्तार पकडऩे लगी है। हालत यह है कि इस महीने के शुरुआती 3 दिनों में ही कोरोना के 6 नए केस सामने आ गए हैं। कल भी मात्र 55 सेम्पल जाँचे गए और इनमें दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। शहर और जिले में कोरोना की चौथी लहर की शुरुआत पिछले महीन हो गई थी लेकिन मई के महीने में कोरोना के केस लगातार नहीं मिल रहे थे। परंतु जून का महीना शुरु होते ही चौथी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने 1 जून को कोरोना के दो पॉजीटिव केस आए थे। इसके अगले दिन 2 जून को भी दो नए मरीज शहर में मिले थे। यह सिलसिला तीसरे दिन यानी 3 जून को भी जारी रहा।



    आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि कल कोठी रोड पर रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने विदेश जाने के लिए कोरोना टेस्ट कराया था और शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। विदेश जाने के लिए वे इंदौर एयरपोर्ट भी पहुँच गए थे लेकिन रिपोर्ट आने के बाद तत्काल उन्हें सूचना देकर वापस उज्जैन बुलाया गया और होम आईसोलेटेड किया गया। इसके अलावा कल महाश्वेतानगर में रहने वाले 32 वर्षीय युवक जो कि क्षेत्र में जनरल स्टोर्स की दुकान चलाता है। उसने भी बुखार आने पर कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इनमें से विदेश जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति जो पॉजीटिव आए हैं उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज के अलावा बूस्टर डोज भी लगवा रखा है। फिर भी वे कोरोना संक्रमित हो गए।

    4 प्रतिशत के करीब पहुँची संक्रमण दर
    जून महीने के शुरुआती 3 दिनों में 6 नए पॉजीटिव केस आने के बाद कल शाम तक शहर में कोरोना पॉजीटिव एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 तक पहुँच गई। हालांकि कल ठीक होने पर एक मरीज की छुट्टी भी की गई है। हैरत की बात यह है कि कोरोना की चौथी लहर अब तेजी से पैर पसारने लगी है। क्योंकि कल मात्र 55 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया था और इनमें से दो लोग पॉजीटिव पाए गए। ऐसे में कल जाँच रिपोर्ट की संख्या के आधार पर संक्रमण दर बढ़कर 4 प्रतिशत के करीब पहुँच गई है।

    सख्ती करना होगी अब प्रशासन को
    कोरोना नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि पिछले तीन दिनों में लगातार पॉजीटिव आ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए लोगों को स्वयं पहले की तरह कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन करना होगा। अभी भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं तथा सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में खुले तौर पर घूम रहे हैं। यह स्थिति भारी पड़ सकती है। इधर प्रमुख बाजार हो या फिर स्टेशन या बस स्टैण्ड सभी जगह लोग कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क भी नहीं लगाया जा रहा और सोशल डिस्टेंस के नियम को भी लोग भूल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को समय रहते इसका सख्ती से पालन कराना होगा अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है।

    Share:

    नया कनेक्शन पड़ेगा महंगा...लोड बढ़वाने से लेकर मीटर जाँच तक के नए रेट

    Sat Jun 4 , 2022
    विद्युत कम्पनी अब बिजली सम्बन्धित कामों के लिए दोगुनी कीमत वसूलेगी घरेलू, कमर्शियल, औद्योगिक कनेक्शन से लेकर लोड बढ़वाने एवं चैक करवाने की राशि बढ़ेगी सुरक्षा निधि सहित बहुमंजिला व कालोनियो ं का विद्युतीकरण सबके बढ़े हुए रेट 1 जून से लागू मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने सहमति दी, सरकार ने गजट नोटिफिकेशन किया उज्जैन। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved