नई दिल्ली। घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन सरकारी तेल कंपनियों ने नहीं किया है। राजधानी में शुक्रवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि बीते सोमवार तक लगातार छह दिनों में जो बढ़ोतरी हुई है, उससे पेट्रोल 1.37 रुपये तो डीजल 1.45 रुपये महंगा हो चुका है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एसएमएस सर्विस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह मुम्बई में पेट्रोल 90.34 और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर, कोलकता में कोलकाता पेट्रोस-85.19 डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर चेन्नई में में पेट्रोल 86.51 डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह नोएडा में यह 83.67 और 74.29 रुपये प्रति लीटर तथा बेंगलुरु में पेट्रोल 86.51 और डीजल 78.31 रुपये प्रति लीटर रहा।
मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-
भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर
इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved