नीमच: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch district) से दर्दनाक खबर सामने आई है. ज़िले के कुकड़ेश्वर थाने (Kukdeshwar Police Station) के खड़ावदा गांव में मंगलवार को मातम पसर गया. जब मजदूरी करने गए चार युवकों की हादसे में मौत होने की खबर परिजनों को मिली. चार युवक बंजारा समाज के थे और एक ही परिवार के थे. दरअसल, युवक कुछ महीने पहले ही कर्नाटक में फेरी लगाकर कंबल बेच का काम करने गए थे. इसी कड़ी में वे सीजन का काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे. तब उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में हुए हादसे ने उनकी जान ले ली.
मिली जानकारी अनुसार दीवान (28), निर्मल (19), विजय (19) , विक्रम (18) और अनिल कर्नाटक में अक्टूबर में कंबल बेचने गए थे. 3 महीने बाद सोमवार रात को अपने गांव खड़ावदा लौट रहे थे. सभी युवक मजदूरी करके घर तरफ लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि पहले युवक आधे रास्ते बाइक से आये. इसकी बीच रास्ते में सभी युवकों ने नीमच की तरफ जाने वाले एक ट्रेलर वालों से लिफ्ट मांगी.
जिसमें लोहे का भारी भरकम सामान भरा हुआ था. सभी युवक अपनी बाइक और सामान उसमें चढ़ाकर अपने घर के लिए रवाना हुए. युवकों ने ट्रेलर के आगे के हिस्से में पड़ी खड़ी जगह में बिस्तर लगा लिया था. रात 11 से 12 बजे के करीब अचानक ट्राले में समान को बांधने के लिए लगाया गया बेल्ट टूट गया. जिससे लोहे का भारी भरकम सामान युवकों के ऊपर आ गिरा. इस हादसे में समाने के नीचे दबाने से चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि मृतकों के एक साथ अनिल पिता पप्पू लाल जो कि ड्राइवर के साथ केबिन में बैठा होने के कारण बच गया. घटना के समय चारो युवक ट्राले में सोए हुए थे. घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ओर तुकी नगर के बीच जंगल की बताई जा रही है. जिस ट्रेलर में युवक हादसे का शिकार हुए उस ट्रेलर में युवको ने मौत से कुछ घंटे पहले एक वीडियो भी बनाया था, जो अब सामने आया है. इस वीडियो में युवक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीछे लोहे का भारी सामान रखा हुआ है… लेकिन तब किसे पता था कि अगले कुछ घंटों में सभी युवकों के साथ अनहोनी हो जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved