img-fluid

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते समय शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए चार युवकों की मौत

February 16, 2022

गुरुग्राम । कभी कभी सेल्फी लेना यानि कि अपनी जान खतरे में डालना जैसी होती है, लेकिन मंगलवार शाम को ऐसी ही घटना सामने आई जहां बसई-धनकोट रेलवे (Basai-Dhankot Railway) हाल्ट पर चार युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वे यहां रेलवे ट्रैक (Basai-Dhankot Railway) पर सेल्फी (selfie) ले रहे थे, इसी दौरान ट्रेन आ गई और चारों को चपेट में ले लिया। जीआरपी पुलिस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चारों युवक देवीलाल कॉलोनी के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम चार युवक यहां गुरुग्राम-रेवाड़ी रेल ट्रैक पर जिले के गांव बसई-धनकोट रेलवे हाल्ट पर पहुंचे थे। काफी देर तक उन्होंने यहां पर चहलकदमी की। इसके बाद वे चारों इकट्ठे होकर सेल्फी लेने लग गए। शाम करीब पौने पांच बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी के लिए रवाना हुई थी। चारों युवकों ने दूर से आ रही ट्रेन के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। देखते ही देखते ट्रेन की गति तेज हो गई। जब तक चारों युवक कुछ समझ पाते, तब तक वे ट्रेन की चपेट में आ गए और चारों की कटकर मौके पर ही मौत हो गई।



इस घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शवों को उठाया। पंचनामा करके शवों को पहचान के लिए शव दाह गृह में रखवा दिया गया। मरने वाले चारों युवकों की पहचान देवीलाल कॉलोनी निवासी मोहम्मद अनस, युसूफ उर्फ भोला, युवराज गोगिया और समीर के रूप में हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि चारों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। परिजनों ने उनकी पहचान की है।

Share:

डॉक्टर ने इस बीमारी को बताया Bappi Lahiri के निधन की वजह

Wed Feb 16 , 2022
मुंबई। मशहूर सिंगर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का आज निधन हो गया। उनकी तबयत ख़राब होने की वजह से उन्हें Criticare हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। Criticare हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया कि ‘बप्पी लाहिरी अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। उन्हें सोमवार (14 फरवरी) को डिस्चार्ज कर दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved