राजगढ़। खुजनेर थाना पुलिस (Khujner Police Station) ने बीती रात एक मारुति वैन (Khujner Police Station) में सवार चार युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से प्लास्टिक (plastic) के कट्टों में रखा तीस किलो डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुधवार रात बखेड़-संडावता रोड़ से घेराबंदी कर मारुति वेन क्रमांक आरजे-17 यूए 6052 को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की कट्टों में रखा तीस किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने मौके से सुरेंद्रसिंह गुर्जर, अशोक माली, दिनेश लववंशी और ब्रजेश बेरवा निवासी ग्राम बरसत जिला बारा राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से तीन लाख कीमती मारुति वेन और 90 हजार का मादक पदार्थ जब्त किया गया। आरोपितों के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बताया गया कि आरोपित मादक पदार्थ बेचने के हिसाब से सारंगपुर ले जा रहे थे।