इंदौर। गांधी हॉल (Gandhi HAll) को संवारने के बाद नगर निगम (Municipal Corporation) ने पास के हिस्से में बनी वर्षों पुरानी चार दुकानों को आज सुबह पोकलेन (POK-Lane) की मदद से ढहा दिया। यहां कभी बंदूकघर और सुपर बाजार हुआ करता था।
नगर निगम (Municipal Corporation) ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर गांधी हॉल (Gandhi HAll) को संवारने का काम पूरा किया था। पिछले दिनों आसपास डेरा जमाकर बैठे बंजारों को भी खदेड़ा गया था। अब आसपास के हिस्सों में शेष बचे जो पुराने निर्माण और दुकानें हैं, उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह गांधी हॉल के पिछले हिस्से में बनी चार दुकानों को ढहा दिया गया। यह दुकानें काफी जर्जर हालत में थीं और सोसायटी के माध्यम से आवंटित की गई थीं। चार दुकानों में एक बंदूकघर और वर्षों पुराना सुपर मार्केट भी लगता था। अब वहां कई व्यावसायिक संस्थान बंद पड़े होने के कारण उन्हें ढहा दिया गया है। पूरे परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ बाउंड्रीवॉल और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक वहां सफाई व्यवस्था के लिए कुछ कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि परिसर की देखरेख और सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved