img-fluid

चार साल की बीडीएस की डिग्री सात साल में भी पूरी नहीं हुई

September 06, 2022

  • डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने लगाई कलेक्टर से गुहार, 150 छात्रों का भविष्य खतरे में

इंदौर। चार साल में दन्त रोग विशेषज्ञ की डिग्री हाथ में हासिल करने का सपना 150 छात्रों का धरा का धरा रह गया। सात सालों मे ंभी डिग्री पूरी नहीं हो पाई और छात्रों का भविष्य अंधकार में है। डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत की।


2017 में अरविंदो डेंटल कालेज और सरकारी कालेज में डाक्टरी की पढ़ाई का सपना देखा, लेकिन सात साल हो गए। डीएवीवी के देरी से रिजल्ट जारी करने के चलते 150 से अधिक छात्रों का भविष्य अंधकार में है। सात साल में भी डिग्री पूरी नहीं होने के कारण छात्रों ने कल कलेक्टर मनीष सिंह से शिकायत की। शिकायत में छात्रों ने बताया कि पहले वर्ष की एक्जाम का रिजल्ट चार महीने देरी से आया और दूसरे साल की एक्जाम दिसम्बर में ली गई, जिसका रिजल्ट फरवरी माह में जारी किया गया। उसके बाद तीसरे साल अप्रैल में 16 महीने देरी से परीक्षा आयोजित की गई, जिसके चलते कई छात्र अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठ ही नहीं पा रहे हैं। एमपीएमएसयू के आड बैच 2017 के 150 छात्रों का भविष्य अटका पड़ा है। कलेक्टर ने तुरंत अरविंदो कालेज के कर्ताधर्ताओं को फोन पर समस्या निपटाने के निर्देश दिए।

Share:

सरकार के फेयर कैप हटते ही 50 फीसदी कम हो गया हवाई किराया

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्‍ली: हवाई किराये पर सरकार की ओर से फेयर कैप की बाध्‍यता खत्‍म करते ही कीमतों में बड़ी गिरावट दिखने लगी है. पिछले महीने तक आसमान छू रहे हवाई सफर के किराये अब जमीन पर आ गए हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक, सरकार ने पिछले सप्‍ताह ही फेयर कैप की बाध्‍यता खत्‍म की थी. फेयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved