पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में रोज की भांति रविवार को भी टूरिस्ट जिप्सी (tourist gypsy) में सवार होकर पार्क में प्रवेश कर गए और पार्क के मनमोहक दृश्यों का आनंद लेते हुए वन्य प्राणियों का दीदार कर रहे थे तभी लगभग 8:30 बजे पर्यटकों की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक, गाइड सहित चार टूरिस्ट घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिप्सी को स्थानीय ड्राइवर आकाश रैकवार चला रहा था पन्ना टाईगर रिजर्व में जरिया पोखरिया रोड में कमानी तालाब के पास अचानक जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 4 टूरिस्टो सहित चालक आकाश रैकवार और महिला टूरिस्ट गाइड पुष्पा सिंह घायल हो गए, रेंजर आरके श्रीवास्तव को घटना की सूचना मिलते ही कैंपर भेजकर घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया पर्यटकों के बारे में जानकारी मिली है कि यह झांसी की डॉक्टर फैमिली थी जिन्होंने घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जिप्सी काफी तेज रफ्तार में थी पर ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी केवल 20-30 की रफ्तार में थी और अचानक मोड़ते समय स्टेरिंग लॉक हो गई जिससे जिप्सी पलट गई, पर्यटकों ने जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार उपरांत झांसी के लिए रिफर करवा लिया है वहीं चालक और टूरिस्ट गाइड को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।