जम्मू। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सीआरपीएफ कैंप, एयरफोर्स और एसओजी पर बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने चार आतंकियों की पहचान की है, जो इस तरह की साजिश रच रहे हैं। इन आतंकियों को पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों ने दो तरह से हमला करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर सुरक्षाबलों को अलर्ट भी किया है। बताया गया है कि इन आतंकियों के पास बड़े स्तर पर हथियार हैं और ये सीआरपीएफ और एयरफोर्स को निशाना बनाना चाहते हैं। इससे पहले इसी तरह की जानकारी 11 जून, 2021 को भी मिली थी। इसके बाद सीआरपीएफ पर श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ।
सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के हमला करने के दो तरीके पहचाने हैं। पहला तब जब सुरक्षाबल यह प्रयास कर रहे थे कि इनकी गोलियों से बचा जाए, तब आतंकी पुलिस और सीआरपीएफ के हथियार ले जा रहे थे। दूसरी बार तब जब इन पर फायरिंग की गई तो ये लोग हथियार छीनने की कोशिश नहीं कर रहे थे।
इन आतंकियों को यह भी कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल किसी बंकर में हों तो फायरिंग न करें। आतंकियों की इस रणनीति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई की रणनीति से पूरी तरह से परिचित हैं। इसे देखकर ही वे हमला कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved