img-fluid

निगम की चार टीमें भर रही है शहरभर के सडक़ों के गड्ढे

October 09, 2023

इंदौर।   अभी लगातार बारिश के कारण शहरभर की अधिकांश सडक़ें गड्ढायुक्त हो गई हैं। चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर अब नगर निगम ने युद्ध स्तर पर पेंचवर्क के काम शुरू कराए हैं और निगम के जनकार्य विभाग द्वारा चार टीमें गड्ढा भरने में जुटी हैं। हर टीम में 20 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है। पिछले दिनों निगम ने विशेष इमल्शन भी क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के लिए मंगवाया था। उसका भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उसके साथ ही मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्गों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने पिछले दिनों ही शहरभर के चौराहों, सडक़ों के क्षतिग्रस्त होने के बाद उनकी मरम्मत के निर्देश जनकार्य विभाग को दिए थे। जनकार्य विभाग क प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक पिछले दिनों भी लगातार मूसलाधार बारिश हुई, जिसके चलते शहर की कई डामर की सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिन पर अब व्यापक स्तर पर डामर-पेंचवर्क शुरू करवा दिया है। दिन के साथ-साथ रात में भी ये पेंचवर्क चल रहा है। पूरे निगम क्षेत्र को चार भागों में बांटकर हर भाग में एक-एक टीमें, इस तरह चार टीमों के माध्यम से ये पेंचवर्क कराया जा रहा है, ताकि कुछ ही दिनों में शहर की अधिकांश सडक़ें गड्ढामुक्त हो सकें। हर टीम में 20 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है और निगम के इंजीनियर लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इंडस्ट्रीज हाउस चौराहा पर टर्न के साथ मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया था, उस पर भी डामर पेंचवर्क कराया गया। इसी तरह जीपीओ चौराहा, विजय नगर चौराहा, बापट, लवकुश से लेकर शहर के विभिन्न चौराहा, जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ और उन सडक़ों जहां पर गड्ढे अधिक हो गए वहां ये डामर पेंचवर्क कार्य तेज गति से चल रहा है। निगम ने इसके लिए ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी है। जीपीओ चौराहा पर पूजा इंटरप्राइजेस, विजय नगर की ओर ओमप्रकाश हरशचंद् हरकचंद मित्तल, इंडस्ट्री हाउस की ओर अर्चित इंटरप्राइजेस तथा एमआर-10 बापट की ओर सरस्वती कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा यह डामरीकरण का यह कार्य किया जा रहा है।

Share:

Famous Temples to Visit : इन मंदिरों में दर्शन करने से माता रानी भर देती हैं सबकी झोली

Mon Oct 9 , 2023
भोपाल (Bhopal)। पितृपक्ष के बाद शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) शुरू हो जाएंगे। हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि (Navratri 2023) का खास महत्व है। मां दुर्गा की उपासना के लिए साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है, दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष (चैत्र और शारदीय) नवरात्रि (Navratri 2023) होती है। हिंदू धर्म में नौ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved