img-fluid

कठुआ में दिखाई दिए चार संदिग्ध, सुरक्षबलों ने इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

  • April 25, 2025

    कठुआ: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua district) के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

    सूत्रों के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन तब शुरू किया गया जब एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा है. महिला की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए.

    जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चला रही है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.


    जानकारी के मुताबिक, यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है और पहले भी घुसपैठ की कोशिशें यहां देखी जा चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि संदिग्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. पुलिस और सेना की टीमें तलाशी अभियान को बेहद सावधानी और रणनीतिक तरीके से अंजाम दे रही हैं. ड्रोन और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है.

    पुलवामा के करीमाबाद इलाके में भी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. यह इलाका पहले भी आतंकियों की मौजूदगी के लिए चर्चित रहा है और यहां से कई बार मुठभेड़ की खबरें आती रही हैं. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और तलाशी का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है.

    पहलगाम हमले के बाद थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय पहुंच गए हैं. सेना अधिकारियों के मुताबिक, जनरल द्विवेदी को एलओसी पर पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों की सुरक्षा स्थिति की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. वे मौजूदा हालात का जायजा ले रहे हैं और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर कुछ जगहों पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    Fri Apr 25 , 2025
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर में एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर (On LoC in Jammu-Kashmir) कुछ जगहों पर (At some Places) पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का (To the Firing by Pakistani Army) भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया (Indian Army gave befitting Reply) । भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ स्थानों पर छोटे हथियारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved