– माता-पिता ने सरकार से लगाई थी बच्चों को वापस लाने की गुहार
इंदौर। रूस-युक्रेन तनाव (Russia Ukraine war) से वहां फंसे भारतीयों को विशेष उड़ानों से लाने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भी कई छात्र वहां फंसे हैं, जो इन विशेष उड़ानों से लाए जा रहे हैं। आज रात पौने तीन बजे दिल्ली उतरी एयर इंडिया का उड़ान से मध्यप्रदेश के चार छात्र लौटे। वहीं, आज चार छात्र और आ रहे हैं।
एयर इंडिया (Air India) की विशेष उड़ानों से भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित अपने वतन लाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में कल रात पौने तीन बजे दिल्ली उतरी एयर इंडिया में 219 छात्रों की विशेष उड़ान से जबलपुर की काशवी तारे, खरगोन की आयुषी पटेल, नीमच की सृष्टि शर्मा और सीधी के शुभम द्विवेदी लौटे। वहीं आज आने वाली उड़ान से भोपाल के लोकेश पटेल, बैतुल के योगेश त्यागी, सतना के सनील पांडे और इंदौर की जैनिशा जैक लौटेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved