• img-fluid

    कुर्ला में चार मंजिला इमारत ढही, तीन की मौत, 12 सुरक्षित निकाले गए

  • June 28, 2022


    मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी (Capital of Maharashtra) मुंबई (Mumbai) के कुर्ला में (In Kurla) मंगलवार को एक बड़े हादसे में चार मंजिला इमारत ढह गई (Four-storey Building Collapses) । इसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है (Three Persons Killed) । फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों (Fire Brigade Workers) ने करीब 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है (12 People Rescued) । दो दर्जन से ज्यादा लोगों के अब भी अंदर दबे होने की आशंका है (More than 24 People Feared Trapped) ।


    स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इमारत कमजोर थी और अचानक ढह गई। इसमें गरीब और कामगार लोग रहते थे। इमारत के गिरने से पहले जोरदार धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग दहशत में आकर बाहर निकल आए। बचाव अभियान के लिए दमकल की टीम और पुलिस मौके पर मौजूद है।

    राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार का कहना है कि दमकल टीम को सोमवार रात 11.52 बजे फोन आया और घटना की जानकारी मिली तो तुरंत राहत टीम को मौके पर रवाना किया गया। अधिकारियों के अनुसार स्थिति का जायजा लेने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां, दो बचाव वैन और छह एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इसके अलावा 28 कर्मचारियों के साथ पांच जेसीबी हैं।

     

    राजावाही अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उनके पास आठ मरीज लाए गए थे। ये सभी पुरुष थे। इसमें से एक भर्ती है, जबकि सात का ओपीडी में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।

    महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई कुर्ला का दौरा किया, जहां चार मंजिला इमारत ढह गई थी। उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस पर ऐसी संपत्ति को हर हाल में खाली कर दिया जाना चाहिए। ठाकरे ने कहा, “जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, इमारतों को खुद खाली कर देना चाहिए… अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी जो दुर्भाग्यपूर्ण है… अब इस पर कार्रवाई करना जरूरी है।” उन्होंने कहा, “पास की चारों इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रह रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सभी को बचाना है… हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने की जांच करेंगे ताकि आसपास के लोगों को परेशानी न हो।”

    महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने कहा, “मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक बुलाई गई है।”

    Share:

    अमरनाथ यात्रियों के लिए आधार कार्ड या कोई बायोमेट्रिक वेरिफाइड गवर्नमेंट आईडी लाना जरुरी

    Tue Jun 28 , 2022
    नई दिल्ली । कोरोना वायरस के कारण (Due to Corona Virus) पिछले 2 साल से बंद पड़ी (Closed since Last 2 Years) अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 30 जून से एक बार फिर से शुरू हो रही है (Starting Again from 30th June) । इस यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं (All Devotees) को अपने साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved