• img-fluid

    मध्यप्रदेश में बनेंगे चार श्रीकृष्ण तीर्थ, जन्माष्टमी से पहले मोहन यादव का ऐलान

  • August 23, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा (promotion of religious tourism) देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने एमपी में स्थित भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) से जुड़े कई धार्मिक स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. इनमें उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का नारायण धाम, धार जिले का अमझेरा धाम मंदिर और इंदौर के महू में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव शामिल हैं. इस फैसले से इन धार्मिक स्थलों का विकास होगा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इससे मध्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

    बता दें कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस बीच मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि भगवान कृष्ण से जुड़े चार तीर्थ स्थलों को विकसित किया जाएगा. इनमें उज्जैन का सांदीपनि आश्रम, उज्जैन का नारायण धाम, धार जिले का अमझेरा धाम मंदिर और इंदौर के महू में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव शामिल हैं.


    सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि ‘इस बार सरकार जन्माष्टमी का त्योहार खास तरीके से मनाने जा रही है.मध्यप्रदेश भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आशीर्वाद से धन्य भूमि है. प्रदेश में स्थित भगवान श्री कृष्ण से सम्बंधित सांदीपनि आश्रम, नारायण धाम, अमझेरा धाम एवं जानापाव धाम को राज्य सरकार द्वारा तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. आइये! जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हम सभी मिलकर इन धामों का सुमिरन करें’.

    Share:

    महाराष्ट्र बंद वापस ले रहा हूं...हाईकोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे का ऐलान

    Fri Aug 23 , 2024
    मुंबई: बदलापुर कांड के खिलाफ बुलाये गये महाराष्ट्र बंद को शिव सेना (उद्धव ठाकरे) गुट ने वापस ले लिया है. उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray faction) के नेता उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले (decision of Bombay High Court) का सम्मान करते हुए वह बंद वापस ले रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved