img-fluid

मालवा मिल विश्रांति चौराहे के पास चार दुकानें जलीं

  • April 07, 2025


    एक के घर में मातम, खबर मिलने पर रोते-गाते घटना स्थल पर पहुंचा कबाड़ी

    इंदौर। मालवा मिल (Malwa Mill) विश्रांति चौराहे (Vishrant Chowk) के पास आज तड़क़े चार दुकानों (Four shops) में अचानक आग (Fire) लग गई, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। वहीं जवाहर टेकरी के पास एक फर्नीचर के गोदाम में भी भीषण आग लग गई।



    मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे के करीब मालवा मिल विश्रांति चौराहे के पास मोहम्मद इलियास की कबाड़े की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस घटना में जहां अजय वाजपेयी की चाय की दुकान जली, वहीं गमले की दुकान तथा कबाड़े की दुकान भी चपेट में आई है। बताया जा रहा है कि मो. इलियास की भाभी की कल रात मौत हो गई थी और पूरा परिवार गम में है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया। इसी प्रकार सुबह सवा 4 बजे के करीब धार रोड पर विंध्याचल स्कूल के सामने एक सोफे के गोदाम में आग लग गई और उसने उग्र रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि किसी ने कचरे के ढेर में आग लगा दी थी, जो गोडाउन तक जा पहुंची। हालांकि मौके पर कोई मालिक नहीं मिला।

    Share:

    बिहार : राहुल गांधी बेगूसराय में कन्हैया की पदयात्रा में हुए शामिल, 4 महीने में चुनावी राज्य के तीसरे दौरे पर

    Mon Apr 7 , 2025
    पटना. बिहार (Bihar) में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं और कांग्रेस (Congress) पार्टी साल की शुरुआत से ही चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) एक्टिव मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी पिछले चार महीने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved