
एक के घर में मातम, खबर मिलने पर रोते-गाते घटना स्थल पर पहुंचा कबाड़ी
इंदौर। मालवा मिल (Malwa Mill) विश्रांति चौराहे (Vishrant Chowk) के पास आज तड़क़े चार दुकानों (Four shops) में अचानक आग (Fire) लग गई, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। वहीं जवाहर टेकरी के पास एक फर्नीचर के गोदाम में भी भीषण आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे के करीब मालवा मिल विश्रांति चौराहे के पास मोहम्मद इलियास की कबाड़े की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस घटना में जहां अजय वाजपेयी की चाय की दुकान जली, वहीं गमले की दुकान तथा कबाड़े की दुकान भी चपेट में आई है। बताया जा रहा है कि मो. इलियास की भाभी की कल रात मौत हो गई थी और पूरा परिवार गम में है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया। इसी प्रकार सुबह सवा 4 बजे के करीब धार रोड पर विंध्याचल स्कूल के सामने एक सोफे के गोदाम में आग लग गई और उसने उग्र रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि किसी ने कचरे के ढेर में आग लगा दी थी, जो गोडाउन तक जा पहुंची। हालांकि मौके पर कोई मालिक नहीं मिला।