इंदौर (Indore)। पड़वा पर शहर में एक ओर जहां जीएनटी मार्केट में आग से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं, वहीं सिंधी कालोनी में दुकान, मकान तथा विजयनगर में एयरटेल के आफिस में आग लगने की घटना हुई। इसके अलावा आधा दर्जन छुटपुट आग लगने की घटनाएं हुईं। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह जीएनटी मार्केट में बूड़हप नामक प्लाय की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। आग से प्लायवुड, वर्टिकल बोर्ड, फर्नीचर जल गया। आग ने पास में ही नोबल ट्रेडर्स को भी चपेट में ले लिया।
इस अग्निकांड में लाखों का प्लायवुड, चार मशीनें, हेड टूल्स आदि जल गए। आग ने पास में ही दो और दुकानों को भी आगोश में ले लिया। यहां बर्तन बनाने के ब्रश, मटेरियल सहित लाखों का माल जला है। आग की चपेट में पास की ही एक और दुकान भी जली है। यहां टीन शेड और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि लक्ष्मीनगर, मोती तबेला और जीएनटी मार्केट से भी फायरकर्मियों को बुलाना पड़ा। इसी प्रकार बीके सिंधी कालोनी में भगवानदास की दोना-पत्तल की दुकान में आग लग गई। वहीं अनूप टाकिज के पास रात को मकान में आग लग गई, जिससे गृहस्थी का सामान जल गया। विजयनगर में मेेट्रो स्टेशन के पास एयरटेल कंपनी के आफिस में आग लग गई। यहां भी काफी नुकसान हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved