img-fluid

वल्लभनगर में बावड़ी पर बनी चार दुकानें ढहाई

  • February 20, 2025

    सुबह-सुबह निगम की टीम ने की कार्रवाई, एक पर स्टे होने के कारण छोड़ा

    इंदौर। आज सुबह नगर निगम (Municipal council) की टीम ने वल्लभनगर (Vallabhnagar) क्षेत्र में बावड़ी (stepwell) पर बनी चार दुकानों (shops) को ढहाने (demolished) की कार्रवाई की। कई दिनों से यह मामला उलझन में था। बावड़ी में ढेर सारा कूड़ा-करकट भरा हुआ था, जिसे अब साफ कराया जाएगा।



    वल्लभनगर के समीप वर्षों पुराने निगम मार्केट के परिसर में ही बावड़ी पर चार से पांच दुकानें बना ली गई थीं। पिछले दिनों निगम के अधिकारियों ने इसकी पड़ताल भी की थी और दुकानें तोड़े जाने के लिए आला अधिकारियों से चर्चा की थी। वहां बने वर्षों पुुराने मार्केट को तोडक़र नगर निगम नई इमारत बनाने की तैयारी में है और यह इमारत व्यावसायिक और आवासीय रहेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह-सुबह निगम की टीम ने वल्लभनगर में बावड़ी पर बनी इन दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई की। चार दुकानें पूरी तरह ढहा दी गईं। एक दुकान पर स्टे होने के कारण उसे नहीं तोड़ा गया। कब्जा हटाने के बाद बावड़ी में कचरे का अंबार नजर आया, जिसे अब साफ करने की कार्रवाई निगम की टीमों द्वारा की जाएगी।

    सालों से निगम ले रहा था शुल्क, तब क्यों नहीं दिखी बावड़ी पर बनी दुकानें

    आज वल्लभनगर में नगर निगम ने पुरानी बावड़ी पर बनी दुकानें हटाकर बावड़ी को अतिक्रमणमुक्त कराया। सालों से ये दुकानें बनी थीं और निगम बाकायदा इनका शुल्क भी ले रहा था, तब निगम को ये दुकानें खतरनाक नजर नहीं आईं और आज निगम ने अचानक कार्रवाई कर दी। पहली कार्रवाई वल्लभनगर में की गई, जहां वर्षो पुरानी बावड़ी थी और उस पर 5 दुकानें बना ली गई थीं। दुकानदारों का कहना है कि हमारी दुकानों का शुल्क बाकायदा नगर निगम लेता था। 25 साल से अधिक समय से ये दुकानें यहां बनी हुई थीं। आज सुबह इन्हें तोड़ दिया गया और बावड़ी को मुक्त कराने की बात कही गई है। दुकानदारों ने सवाल किया कि हमारी दुकानें खतरनाक थीं तो निगम का मार्केट विभाग हमसे शुल्क क्यों ले रहा था? इस मामले में स्थानीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा को दुकानदारों ने सूचित किया तो उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों से बात करेंगे और उनकी दुकानें वैध थीं तो जब यहां मार्केट बनेगा, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दुकानें देंगे।

    Share:

    सफाईकर्मियों को बुलाकर झाड़ू लगाई तो मिल गया दो लाख का ब्रेसलेट

    Thu Feb 20 , 2025
    56 दुकान पर आई तेलंगाना की महिला को होटल जाकर सौंपा इंदौर। तेलंगाना (Telangana) की एक महिला (Woman) अपने परिचितों के साथ कल 56 दुकान (56 Shop) पर घूमने गई थी, जहां उसका ब्रेसलेट (bracelet) गिर गया। उसने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मियों (cleaners ) को बुलाकर पूरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved