सुबह-सुबह निगम की टीम ने की कार्रवाई, एक पर स्टे होने के कारण छोड़ा
इंदौर। आज सुबह नगर निगम (Municipal council) की टीम ने वल्लभनगर (Vallabhnagar) क्षेत्र में बावड़ी (stepwell) पर बनी चार दुकानों (shops) को ढहाने (demolished) की कार्रवाई की। कई दिनों से यह मामला उलझन में था। बावड़ी में ढेर सारा कूड़ा-करकट भरा हुआ था, जिसे अब साफ कराया जाएगा।
सालों से निगम ले रहा था शुल्क, तब क्यों नहीं दिखी बावड़ी पर बनी दुकानें
आज वल्लभनगर में नगर निगम ने पुरानी बावड़ी पर बनी दुकानें हटाकर बावड़ी को अतिक्रमणमुक्त कराया। सालों से ये दुकानें बनी थीं और निगम बाकायदा इनका शुल्क भी ले रहा था, तब निगम को ये दुकानें खतरनाक नजर नहीं आईं और आज निगम ने अचानक कार्रवाई कर दी। पहली कार्रवाई वल्लभनगर में की गई, जहां वर्षो पुरानी बावड़ी थी और उस पर 5 दुकानें बना ली गई थीं। दुकानदारों का कहना है कि हमारी दुकानों का शुल्क बाकायदा नगर निगम लेता था। 25 साल से अधिक समय से ये दुकानें यहां बनी हुई थीं। आज सुबह इन्हें तोड़ दिया गया और बावड़ी को मुक्त कराने की बात कही गई है। दुकानदारों ने सवाल किया कि हमारी दुकानें खतरनाक थीं तो निगम का मार्केट विभाग हमसे शुल्क क्यों ले रहा था? इस मामले में स्थानीय पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा को दुकानदारों ने सूचित किया तो उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों से बात करेंगे और उनकी दुकानें वैध थीं तो जब यहां मार्केट बनेगा, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दुकानें देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved