इंदौर। पीपल्याहाना ओवरब्रिज के बोगदों में प्राधिकरण द्वारा बनाए चार प्ले झोन तैयार हो गए हैं, जिनका वर्चुअली लोकार्पण आज मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री द्वारा किया जा रहा है। प्राधिकरण ने लगभग एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की है और इसके संचालन का ठेका निजी फर्म को दिया जाएगा। उसके भी टेंडर मिल गए हैं। इसके अलावा आरई-2 रोड के निर्माण का भूमिपूजन, एमआर-12 में बनने वाली सड़क के पहले चरण के काम के अलावा योजना 172 के तहत बनने वाली दो किलोमीटर रोड का शुभारंभ भी आज होना है। प्राधिकरण के चार प्रमुख विकास कार्यों की सौगात आज वर्चुअली आयोजित समारोह के दौरान मिलेगी, जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
नगरोदय अभियान के तहत आज प्रदेशभर में लगभग 21 हजार करोड़ के विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण, भूमिपूजन, शुभारंभ के साथ पात्र हितग्राहियों को चैक भी सौंपे जाएंगे। अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, स्वनिधि, स्मार्ट सिटी, संजीवनी क्लिनिक के अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण के भी चार प्रोजेक्टों का शुभारंभ होना है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक गत वर्ष मुख्यमंत्री ने पीपल्याहाना फ्लायओवर का लोकार्पण किया था और उसी वक्त उनके द्वारा घोषणा की गई कि फ्लायओवर के नीचे जो जगह उपलब्ध है, उसे प्लेट झोन के रूप में विकसित किया जाए।
लिहाजा प्राधिकरण ने चार प्ले झोन बना दिए, जिस पर एक करोड़ की राशि खर्च हुई। हॉकी, क्रिकेट, स्कैटिंग, बास्केटबॉल जैसी खेल गतिविधियां यहां शुरू हो सकेंगी। इसके लिए निजी फर्म को ठेका दिया जाएगा। आज इसके अलावा टीपीएस-3 में दो किलोमीटर मार्ग का निर्माण शुरू होगा, जिस पर 13.20 करोड़ खर्च हो रहे हैं। इसी तरह योजना 172 में दो किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर 17.31 करोड़ और आरई-2 सड़क, जिसकी लम्बाई 1.09 किलोमीटर है, उस पर 8 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह निगम के साथ-साथ प्राधिकरण के इन चार विकास कार्यों का आज शाम वर्चुअली शुभारंभ करने जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved