मुंबई । महाराष्ट्र के पनवेल से (From Panvel, Maharashtra) एटीएस (ATS) ने चार पीएफआई कार्यकर्ताओं (Four PFI Workers) को गिरफ्तार किया (Arrested) । एटीएस ने पीएफआई के पनवेल सचिव और प्रतिबंधित संगठन के दो अन्य सदस्यों को पनवेल में उनकी बैठक की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया। एटीएस ने जानकारी दी कि आतंकवाद निरोधी दस्ता फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है।
एटीएस ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस को पनवेल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों की एक बैठक की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने एक्शन लिया और पीएफआई के चार सदस्यों को पनवेल से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने पीएफआई को टेरर लिंक के आरोप में पांच साल के लिए बैन कर दिया था।
इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य के अनेक जिलों में छापेमारी के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा था कि पीएफआई पर कार्रवाई उनकी गतिविधियों के मामले में जांच पर आधारित कानूनों और सबूतों के अनुरूप है।
पिछले महीने एनआईए और ईडी ने पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें देश के 8 राज्यों से 172 पीएफ़आई कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है। दिल्ली के शाहीन बाग में एनआईए की रेड में पीएफ़आई से जुड़े 30 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved