मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में यारी रोड पर एक सिलेंडर के गोदाम में विस्फोट होने से वहां आग लग गई। इस घटना में चार लोगों के झुलसने की खबर है। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Mumbai: Four people injured in a cylinder blast at a cylinder storage godown on Yari Road in Andheri (W); all injured shifted to a city hospital
— ANI (@ANI) February 10, 2021
— ANDHERI LOKHANDWALA OSHIWARA CITIZEN’S ASSOCIATION (@Lokhandwala_Bom) February 10, 2021
इससे पहले वर्सोवा में मंगलवार को एक बिल्डिंग के चौथे माले पर आग लग गई थी। ये घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की थी, इसके तुरंत बाद मुंबई फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग को काबू किया। इस आग को लेवल-1 का दर्जा दिया गया था और यह घटना वर्सोवा के मछली बाजार के पास हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved