• img-fluid

    महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोग पाए गए मृत, सुसाइड की आशंका

  • January 14, 2023

    पुणे (Pune) । महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत (dead) पाए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सामूहिक सुसाइड (suicide) का मामला है. हालांकि अभी तक इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. इन चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है. यह घटना पुणे के मुंढवा इलाके के केशव नगर की है.

    पुणे के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के चार लोगों में एक दंपति और उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 साल की बेटी का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और जांच जारी है.


    शुक्रवार रात को बरामद हुए चारों शव
    जानकारी के मुताबिक, दीपक थोटे (55) और उनकी पत्नी इंदु (45), उनके बेटे (24) और बेटी (17) केशवनगर में अपने घर में मृत पाए गए. शुक्रवार की रात को इन चारों के शव बरामद किए गए. मंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

    जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत
    पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम शुरुआती सूचना के मुताबिक, सुसाइड के एंगल की जांच कर रहे हैं. इस परिवार के कुछ आर्थिक नुकसान होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, जहरीले पदार्थ के सेवन से इन चारों की मौत हुई है.

    Share:

    कर्नाटक : PM Modi को माला पहनाने के लिए इस बच्चे ने तोड़ा था SPG का घेरा, अब बताई मन की बात

    Sat Jan 14 , 2023
    हुबली (Hubli) । कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में पीएम मोदी (PM Modi) को फूलों की माला (Garland) पहनाने की कोशिश करना वाले बच्चे (children) की पहचान हो गई है. ये बच्चा छठी क्लास में पढ़ता है और पीएम मोदी को माला पहनाना चाहता था. गुरुवार को पीएम मोदी का रोड शो जब हुबली से गुजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved