• img-fluid

    नंगी तलवार लेकर अस्पताल पहुंचे चार लोग, जाने वजह

    August 23, 2020


    जोधपुर। जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में हड़कंप मच गया, जब चार लोग हाथों में नंगी तलवार लेकर अस्पताल के अंदर पहुंच गए। मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और वहीं पुलिस को देख कर दो लोग वहां से भाग खड़े हुए , जबकि 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस के पूछे जाने पर आरोपी ने बताय कि पाली जिले के जाडन गांव निवासी भंवरलाल भूपतराम के 15 वर्षीय पुत्र की कुछ साल पहले दुर्घटना के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज लाया गया था जहा उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद इनके घर में कोई ना कोई समस्या बनी रहती थी। लंबे समय तक तकलीफों को देखने के बाद परिवार के लोग तांत्रिक के चक्कर में फंस गए। उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने उनसे कहा कि परिवार के बच्चे आत्मा जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भटक रही है। उसके आत्मा की मुक्ति के लिए तंत्र मंत्र करके अस्पताल से आत्मा को घर तक लाना पड़ेगा, जिसके बाद उसको मुक्ति मिलेगी। तांत्रिक के झांसे में आने के बाद शाम 6:15 बजे यह लोग हाथों में दो तलवारें नींबू और टोना टोटके के अन्य सामान लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंच गए। वे लोग वहां तंत्र मंत्र करने के जुगाड़ में थे। जहां पुलिस ने दो आरोपी भंवरलाल और भूपतराम को गिरफ्तार कर लिया है।

    Share:

    घटा जलस्तर..यशवंत सागर के सभी गेट बंद...

    Sun Aug 23 , 2020
    – एक दिन की बारिश में ही सभी तालाब लबालब… इन्दौर। तेज बारिश के बाद कल यशवंत सागर के सभी 6 गेट पूरी तरह खोल दिए गए थे और वहां निगरानी रखी जा रही थी, ताकि पानी गांवों में न पहुंच जाए। आज तडक़े चार बजे के लगभग सभी गेट बंद कर दिए गए। कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved