img-fluid

चार लोगों ने मिकर जमीन के नाम पर 75 लाख रुपए हड़पे

October 10, 2022

  • कोलार पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित गांव कांकरिया में दो दलाल के साथ मिलकर जालसाजों ने 75 लाख रुपए का चूना लगा दिया। दरअसल, 78 साल के बुजुर्ग बिल्डर ने दलालों के माध्यम से कांकरिया गांव में .855 हैक्टेयर जमीन खरीदी थी। जमीन के बदले उन्होंने 75 लाख रुपए दे दिए और अनुबंध कर लिया। अनुबंध वर्ष 2009 में कर लिया था। आरोपियों ने उनसे अनुबंध की मूल प्रति यह कहकर ले ली कि जमीन बेचने की परमिशन लेनी है। परमिशन के नाम पर अनुबंध की मूल प्रति लेकर आरोपियों ने किसी और को जमीन बेच दी। जब जमीन नहीं मिली और आरोपियों को दिया गया रुपए भी वापस नहीं मिला तो बुजुर्ग बिल्डर से पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी जमीन मालिक और दलालों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।



पुलिस के अनुसार शशि शंकर शर्मा (78) अमलताश फेस-टू, चूनाभट्टी में रहते हैं। वे पेशे से बिल्डर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। शिकायती आदेवन में उन्होंने बताया कि कोलार के कांकरिया में उन्होंने दलाल भगवान सिंह और नारायण सिंह से .855 हैक्टेयर जमीन, भूमि स्वामी जीतमल, कु ंवर जी श्रीमती कौशिया से खरीदी थी। उक्त जमीन का सत्तर लाख रुपए में सौदा हुआ था। रुपए पूरे दे दिए गए और अनुबंध करा लिया गया। एक साल बाद उक्त जमीन आरोपियों ने अशोक नगर के व्रजपुरी तहसील इशावड़ निवासी कल्याण सिंह को 75 लाख रुपए में बेच दी। वर्ष 2010 में दलाल बिल्डर शशि शंकर के घर पहुंचे थे, उन्होंने कहा था कि जमीन की रजिस्टरी करानी है। इससे पूर्व जमीन बेचने की अनुमति कलेक्टर से प्राप्त करनी होगी। जमीन आदिवासी की है और बिना परमिशन के उसकी रजिस्टरी नहीं हो सकेगी। बिल्डर ने अनुबंध की मूल प्रति देने में आनाकानी थी, लेकिन दलालों ने उन्हें विश्वास में लेकर कहा कि यदि आप अनुबंध की मूल प्रति नहीं देंगे तो जमीन बेचने की परमिशन नहीं मिलेगी।

…और हो गई नियत खराब
अनुबंध लेने के बाद आरोपियों की नीयत बदल गई। बिल्डर को जब अनुबंध की मूल प्रति नहीं लौटाई गई और न ही जमीन की रजिस्टरी कराई तो उन्हें अहसास हो गया कि उनके साथ बहुत बड़ी ठगी हुई है। इतनी बड़ी ठगी होने के कारण वे बीमार रहने लगे। उन्होंने दलालों को धमकाते हुए भी रुपए लेने का प्रयास किया। उन्होंने कहा था कि वे आत्महत्या कर सुसाइड नोट में सभी का नाम लिखकर जाएंगे। इधर दलाल उन्हें समझाइश देते रहें कि वह जमीन मालिक से बात कर रुपए लौटाने का प्रयास कर रहे है। जमीन मालिक अनुसूचित जनजाति का है और वह झूठे केस में फं साने की धमकी दे रहा है।्र

Share:

दो युवकों ने युवती को बाइक से अगवा कर पांच महीने तक बंधक बनाए रखा, रेप किया

Mon Oct 10 , 2022
आरोपियों के चुंगल से छूटकर घर लौटी लड़की, एफआईआर दर्ज कराई भोपाल। नजीराबाद इलाके में रहने वाली युवती को दो युवकों ने बाइक से अगवा किया। एहमदपुर सीहोर जिले में उसे एक कमरे में पांच महीने तक बंधक बनाए रखा। जहां एक युवक ने लड़की के साथ ज्यादती की। किसी तरह से युवती आरोपियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved