रायपुर। राजधानी रायपुर (raipur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सांप की तस्करी करने वाले केरल के चार लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से दस लाख की कीमत का सांप बरामद हुआ है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई की है। (relpost)
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से सांप को लाया गया। दो मुंहे सांप लेकर उन्हें उत्तर प्रदेश या हरियाणा पहुंचाते हैं। यहां से इन सांपों को जिंदा या फिर इनके शरीर के अलग-अलग हिस्से अरब देशों को भेजे जाते हैं।
जूलाॅजी साइंस में दो मुंहा सांप (Two acne snakes in Zoology Science) का नाम सेंड बोआ स्नेक है, जिसकी कीमत इसके वजन पर निर्भर करती है। यदि वजन एक किलोग्राम है तो इसकी कीमत एक करोड़ होगी। बरामद दो मुंहे सांप का वजन लगभग डेढ़ से पौने दो किलोग्राम है। इस लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत पौने दो करोड़ रुपये होगी। हालांकि तस्करों ने स्थानीय स्तर पर 10 लाख रुपये में सौदा तय किया था। सभी आरोपित केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले हैं। गिरोह में और कौन कौन शामिल हैं। रायपुर में गिरोह का सहयोग कौन करता है। इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस खोज रही है।