img-fluid

Chhattisgarh में सांप की तस्करी में केरल के चार लोग गिरफ्तार

March 20, 2021
रायपुर। राजधानी रायपुर (raipur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सांप की तस्करी करने वाले केरल के चार लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से दस लाख की कीमत का सांप बरामद हुआ है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई की है। 

(relpost)

आरोपितों  ने पूछताछ में बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से सांप को लाया गया। दो मुंहे सांप लेकर उन्हें उत्तर प्रदेश या हरियाणा पहुंचाते हैं। यहां से इन सांपों को जिंदा या फिर इनके शरीर के अलग-अलग हिस्से अरब देशों को भेजे जाते हैं। 
जूलाॅजी साइंस में दो मुंहा सांप (Two acne snakes in Zoology Science) का नाम सेंड बोआ स्नेक है, जिसकी कीमत इसके वजन पर निर्भर करती है। यदि वजन एक किलोग्राम है तो इसकी कीमत एक करोड़ होगी। बरामद दो मुंहे सांप का वजन लगभग डेढ़ से पौने दो किलोग्राम है। इस लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत पौने दो करोड़ रुपये होगी। हालांकि तस्करों ने स्थानीय स्तर पर 10 लाख रुपये में सौदा तय किया था। सभी आरोपित  केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले हैं। गिरोह में और कौन कौन शामिल हैं। रायपुर में गिरोह का सहयोग कौन करता है। इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस खोज रही है।

Share:

समुद्र में China बढ़ा रहा अपनी ताकत, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन आए साथ, देंगे चीन को कड़ी टक्‍कर

Sat Mar 20 , 2021
कैनबरा । चीन (China) की पिपल्स रिपब्लिक ऑफ चायना ( People’s Republic of China) ना सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी जलशक्ति (world’s largest water power) बन चुका है बल्कि वो लगातार न्यूक्लियर पनडुब्बी, एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स, लड़ाकू जहाज, न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल्स, लार्ज कोस्ट गार्ड कटर्स और पोलर आइस ब्रेकर ( nuclear submarines, aircraft carriers, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved