इंदौर। शहर में अलग-अलग जगह चार लोगों ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। सभी मन की बात मन में रखे जिंदगी से ऐसे रुठे कि घरवाले अब रोते हुए कह रहे हैं कि आखिर क्या उलझन थी, हमें तो बताते। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
पहली घटना में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र (Lasudia police station area) के निपानिया स्थित डिवाइन ग्रीन्स टाउनशिप (Divine Greens Township at Nipania) के सामने एक पेड़ (tree) पर युवक का शव (dead body) लटका मिला। संभवत: उसने फांसी लगाई होगी। युवक पेड़ पर चढ़ा और फिर नायलोन की रस्सी को एक डाल से बांधा और गले में टांगकर कूद गया। सुबह उसे फंदे पर लटका देख लोगों ने पुलिस (police) को सूचना दी। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान कन्हैया निवासी देवास (Dewas) के रूप में हुई है। वहीं शादी होने से पहले ही एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि पालदा (Palda) के रहने वाले विजय पिता नरवरसिंह को फांसी (hanging) के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। विजय ने आत्महत्या (suicide) क्यों की यह तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन उसकी सगाई हो चुकी थी। एक से डेढ़ माह बाद ही शादी होने वाली थी। इससे पहले उसने यह कदम उठा लिया। वह गाड़ी चलाता था। पुलिस (police) मामले की जांच में लगी है। उधर पंढरीनाथ पुलिस (Pandharinath Police) ने बताया कि 50 साल के नरेश पिता देवचंद ने कपड़े के कारखाने में फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि वह कारखाने में ही काम करता था। उसने यह कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। चंदन नगर पुलिस (handan Nagar Police) ने बताया कि मारुति पैलेस (Maruti Palace) के कारपेंटर संदीप पाल ने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। उसके तीन बच्चे हैं। रात को उसने पत्नी से खाना मांगा और फिर सो गया। सुबह देखा तो वह फंदे पर लटका था। संदीप ने फांसी (hanging) क्यों लगाई पुलिस (police) इसकी जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved