श्रीनगर । आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul mujaheedin) के चार ओवरग्राउंड वर्कर्स (Over ground workers, OGW) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। किश्तवाड़ में पकड़े गए इन आतंकियों के पास से दो UBGL ग्रेनेड, 120 एके 47, एके 47 के दो मैगजीन, आतंकी संगठन के पोस्टर आदि बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए आंख-कान का काम कर रहे ओवरग्राउंड वर्करों पर सुरक्षाबलों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आम लोगों के बीच रहकर आतंकवादियों तक आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचा रहे इन ओवरग्राउंड वर्करों के पहचान व गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी अभियान के तहत राज्य जांच एजेंसी (एसआइए) कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर रही है।
बारामूला में लश्कर के दो OGW गिरफ्तार
एक दिन पहले ही मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा टीआरएफ के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से विशेष जानकारी मिलने के बाद बारामूला पुलिस टीम सेना की 46 आरआर, द्वितीय बटालियन एसएसबी और 53 बटालियन सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ खाचादारी जहनपोरा में पहुंचा। उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी इलाके में कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। इलाके में सक्रिय कुछ ओवरग्राउंड वर्करों को आतंकवादियों तक हथियार व गोलाबारूद पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved