• img-fluid

    तिलकनगर थाना क्षेत्र में ही खोल रखे थे कंपनी के चार ऑफिस

  • December 08, 2021

    • आरोपी रिमांड पर, पुलिस ने सभी ऑफिस किए सील, लैपटॉप की जांच साइबर सेल से

    इंदौर। पुलिस ने दो दिन पहले संविदनगर (sanvidnagar) में चल रही एक एडवाइजरी कंपनी (advisory company) पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया था। इन लोगों ने तिलकनगर थाना (Tilaknagar Police Station) क्षेत्र में ही चार ऑफिस खोल रखे थे। सभी ऑफिस पुलिस ने एक-एक कर सील कर दिए हैं। अब वहां से मिले दस्तावेज और लैपटॉप (laptop) की जांच साइबर सेल (cyber cell) के माध्यम से करवाई जा रही है।

    तिलकनगर पुलिस ने लोगों की शिकायत पर तीन दिन पहले संविदनगर स्थित एक एडवाइजरी कंपनी पर छापा मारकर अजयकुमार, गौतम और निलेश (Ajaykumar, Gautam and Nilesh) को गिरफ्तार किया था। ये सभी पुलिस की रिमांड पर चल रहे हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के नाम पर 15 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी (Fraud) की है। इन लोगों ने गेटवे ऐप और रेवर (Gateway App and Rever) के माध्यम से कई विदेशियों को भी ठगी का शिकार बनाया। ये इन ऐप के माध्यम से पैसा बुलाते थे। मुख्य सरगना अजयकुमार है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।


    उसने संविदनगर में किराए के मकान में यह एडवाइजरी कंपनी खोल रखी थी। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि ये सभी आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं। संविद नगर भी तिलकनगर थाना क्षेत्र में ही आता है। एक ही थाने में चार ऑफिस खोलकर रखे थे। इस पर टीम ने वहां भी छापे मारे और सभी ऑफिस सील कर दिए। यहां से पुलिस ने दस्तावेज और लैपटॉप जब्त किए हैं। अब तक की जांच में 15 करोड़ से अधिक की ठगी का बात सामने आई है, लेकिन नए दस्तावेजों से यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

    आरोपियों ने इन ऑफिस में कई लडक़े-लड़कियों को नौकरी पर रख रखा था और उनसे फोन लगवाकर लोगों को शिकार बनाते थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शेयर में इन्वेस्ट करने वालों के नंबर उनके पास कहां से आए। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इंदौर के अलावा अन्य शहरों में तो इन लोगों ने धोखाधड़ी नहीं की।

    सौ से अधिक कंपनियों पर हो चुकी है कार्रवाई
    पिछले कुछ सालों में इंदौर शहर में पुलिस (Police in Indore City), साइबर सेल (cyber cell), एसटीएफ (STF) के अलावा थानों की पुलिस सौ से अधिक एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं। कुछ कंपनियों पर तो दो-दो बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद एडवाइजरी कंपनी के नाम पर ठगी करने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। प्रदेश में एडवाइजरी कंपनी के नाम पर ठगी करने में इंदौर नंबर वन पर है।

    Share:

    CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, जनरल रावत अस्पताल में भर्ती; दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए

    Wed Dec 8 , 2021
    तमिलनाडु: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में सेना (Army) का हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) होने की खबर है। कहा जा रहा है कि इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defense Staff Bipin Rawat) भी मौजूद थे। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। खबर के मुताबिक एक लेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved