• img-fluid

    शहर में सात करोड़ की लागत से चार नई सडक़ें बनेंगी

    April 22, 2023

    • वार्ड क्रमांक 82 व 83 में सडक़ों के लिए आज होगा भूमिपूजन

    इंदौर (Indore)। कायाकल्प अभियान (rejuvenation campaign) के तहत प्रथम चरण में सात करोड़ की लागत से चार नई सडक़ों के निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन (Bhoomipujan) होगा। यह सडक़ें गुरु शंकर नगर हवा बंगला, सुदामा नगर जारोलिया मार्केट, गुमाश्ता नगर और स्कीम नंबर 71 ए सेक्टर में बनाई जाएंगी।

    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों से उन सडक़ों की रिपोर्ट मंगाई थी, जहां की स्थिति सर्वाधिक खराब है। उन सडक़ों को कायाकल्प अभियान के तहत पहले चरण में बनाया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक नगरीय क्षेत्रों में सडक़ों का निर्माण और उच्च गुणवत्ता की सडक़ों का निर्माण कायाकल्प अभियान के तहत किया जाना है। इसी के चलते आज पहले चरण में वार्ड क्रमांक 82 व 83 में सात करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ों का भूमिपूजन होगा। इनमें वार्ड क्रमांक 83 के गुमाश्ता नगर की खस्ताहाल सडक़, स्कीम नं. 71 की सात सौ मीटर लंबाई वाली सडक़ और गुमाश्ता नगर के साथ रिंग रोड सुदामा नगर की सर्विस रोड के साथ ही गुरु शंकर नगर बस्ती से अन्य स्थान तक सडक़ बनाया जाना प्रस्तावित है।


    इसमें कई सडक़ें ऐसी हैं, जिनका नवीनीकरण भी होना है और कुछ जगह नई सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक चारों स्थानों पर बनने वाली सडक़ों के लिए अधिकारियों को मॉनीटरिंग करने और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी गई है, क्योंकि चारों सडक़ों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के मान से किए जाने के निर्देश पहले ही ठेकेदारों को दिए जा चुके हैं।

    Share:

    राम कैसे बने भगवान परशुराम? जन्‍मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी ये खास बातें

    Sat Apr 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) का पर्व है और इस तिथि पर भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों में छठें अवतार माने गए भगवान परशुराम (Parshuram Jayanti ) की जंयती भी मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह (Vaishakh month) के शुक्ल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved