यशराज फिल्म (ash Raj Films ) बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इसका नाम फिल्म उद्योग जगत में काफी जाना जाता है। यही वजह है कि आज यशराज (ash Raj Films ) के बैनर तले बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स (ash Raj Films ) की अपनी चार प्रमुख बड़ी फिल्मों की रिलीज की तारीखों की घोषणा कर दी है।
#YRF announces worldwide theatrical release dates for #BuntyAurBabli2 | #Prithviraj | #JayeshbhaiJordaar and #Shamshera
Read on: https://t.co/c7rUXpUZLC pic.twitter.com/BUkUBRmPUr— Yash Raj Films (@yrf) September 26, 2021
आदित्य चोपड़ा के अनुसार इन चार नई फिल्मों में बंटी और बबली 2, पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार और शमशेरा शामिल हैं। वरुण वी. शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म बंटी और बबली 2, 19 नवंबर, 2021 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित शरवरी नजर आएंगे।
जबकि रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार अगले साल 25 फरवरी 2022 को को आएगी। दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है। यह फिल्म अगले साल 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर भी नजर आएंगी। वहीं संजय दत्त भी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे है। कुल मिलाकर ये चारों फिल्में अगले चार बड़े पर्दे पर उतरेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved