• img-fluid

    मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी, आर्यन खान समेत 16 लोग हिरासत में

  • October 06, 2021

    मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मंगलवार को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (drugs party) के मामले में 4 अन्य लोगों को और गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. जिसके बाद इस हाई प्रोफाइल केस में पकड़े जाने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई. गिरफ्तार किए गए इन्हीं लोगों में किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल हैं.

    बीते शनिवार को एनसीबी (NCB) ने सीआईएसएफ से मिली एक गुप्त के सूचना के आधार पर मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी. वो लग्जरी क्रूज शिप (Cruise Ship) तीन दिन की यात्रा पर निकला था. उस शिप पर कुल 1800 मेहमानों के रहने की व्यवस्था थी. जिनमें बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए थे.


    उस क्रूज पर बीच समंदर एक मिड सी रेव पार्टी हो रही थी. जिस पर छापेमारी कर एनसीबी की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. बाद में उन लोगों से लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में रविवार और सोमवार को भी एनसीबी ने गिरफ्तारियां की.

    इसी ऑपरेशन के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये चारों लोग उस मिड सी रेव पार्टी के ऑर्गनाइज़र हैं. चारों आरोपी दिल्ली के ही हैं. जिनकी कंपनी का नाम Namascray है. आरोप है कि इसी कंपनी ने क्रूज पर वो रेव पार्टी आयोजित की थी.

    एनसीबी मुंबई के प्रमुख समीर वानखेड़े ने बताया कि मंगलवार को हमने 4 आयोजकों को गिरफ़्तार किया है. इस मामले में कुल 16 लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है. हमारी जांच जारी है. NCB की आलोचना पर उन्होंने कहा कि हमे जो कहना था, वो कोर्ट में कह दिया है.

    Share:

    ड्रग्स केस : Aryan Khan को अन्य आरोपी की तरह दिया जा रहा खाना

    Wed Oct 6 , 2021
    मुंबई। महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज में रेव पार्टी (rave party) में ड्रग्स (Drugs) का इस्तेमाल होने का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पिछले साल सामने आए बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन(Drugs Connection in Bollywood) के बाद यह पहली बार हुआ है, जब बड़े चेहरे फंसते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved