नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी दिन अचानक कम हो रहे हैं। राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़ा चार महीनों बाद आया है। जिसमें एक दिन में 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले मार्च 2021 में कोरोना के नए मामले तीस हजार से कम हुए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 29 हजार 689 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 415 लोगों की मौत हो गई। वहीं 42 हजार, 363 लोग ठीक हुए हैं।
India reports 29,689 fresh COVID cases, 42,363 recoveries, and 415 deaths in the past 24 hours
Active cases: 3,98,100
Total recoveries: 3,06,21,469
Death toll: 4,21,382Total vaccination: 44,19,12,395 pic.twitter.com/mtsHnb4tjb
— ANI (@ANI) July 27, 2021
बता दें कि देश में रिकवरी रेट 97.39% पर पहुंचा गया है, जिनमें 3,06,21,469 मरीज ठीक हुए हैं। इस वक्त देश में 3,98,100 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4,21,382 पहुंच चुका है। वहींअब तक 44,19,12,395 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved