• img-fluid

    हथियारों से लैस चार बदमाशों ने तैयार किया था कर्नल के घर लूट का मंसूबा

  • May 28, 2023

    • अधिकारियों की मौजूदगी में 30 घंटे बाद पुलिस ने किए फुटेज जब्त, टीआई को मिली फटकार

    भोपाल। चूनाभट्टी स्थित विंडसर हिल्स कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल विजय त्रिपाठी के मकान मेें घुसकर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने नकदी से भरा बैग तथा लैपटॉप चोरी कर लिया था। इस मामले से जुड़ा नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चार नकाबपोश बदमाश कर्नल के घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं। सभी हथियारों से लैस थे। रैकी के लिए पहले दो युवक घर में घुसते तथा दो बाहर फोन पर उन से सपर्क बनाए हुए थे। घर में अधिक लोगों की मौजूदगी का एहसास होने और वर्दी में कर्नल का फोटो देखने के बाद आरोपियों ने लूट का इरादा बदला और नोटों से भरा बैग तथा लेपटॉप लेकर चंपत हो गए। जानकारी के अनुसार इस मामले में थाना प्रभारी की लेट-लतीफी को देखते हुए नितिन शर्मा को शनिवार को आला अधिकारियों ने फटकार लगा दी। कर्नल के आरोप थे कि प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने उनके घर चोरी के सीसीटीवी फुटेज जब्त करने से इनकार कर दिया था। शनिवार को डीसीपी विजय खत्री,एडीसीपी जोन-4 महावीर सिंह मुजालदे, एसीपी सुरेश दामले सहित अन्य अधिकारियों ने कर्नल त्रिपाठी से मुलाकात कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। घर में घुसे आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। इधर, टीआई नितिन शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए मामले में थाना पुलिस सहित क्राइम ब्रांच जुटी है। उनके भागने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। पड़ोस के मकान में पिछले कई दिनों के भीतर काम करने आ चुके मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र के पुराने चोरों से भी वारदात के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज दिखाकर मुखबिर तथा पुराने चोरों से उनकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की शिना ती के लिए आस पास के थानों में भी फुटेज भेजे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो वारदात के दौरान घर के बाहर दो अन्य युवकों को संदिग्ध हालात मेें खड़े देखा गया है। अनुमान है कि उक्त युवक बाहर निगरानी का काम कर रहे थे। बता दें कि कारगिल वॉर में 50 प्रतिशत डिसएबल्ड रिटायर्ड कर्नल विजय त्रिपाठी गैलेंटरी अवार्डी भी हैं। बालकनी के रास्ते घर की पहली मंजिल पर पहुंचे नकाबपोश बदमाश कर्नल का एक ब्रीफ केस चुरा ले गए। इसमें 52 हजार रुपए, दो ट्रैवलर कार्ड, उनके पहचान पत्र और एक लैपटॉप रखा था। कर्नल इंटेलिजेंस एडवाइजर भी हैं।



    जल्द आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद
    रिटायर्ड कर्नल विजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अपरलेबल ऑफिसर्स ने उनसे मुलाकात की है। उन्होंने जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। उन्हें भी उम्मीद है कि पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी। उनका अनुमान है कि वो जैसे ही उनके कमरे में आए होंगे तो उन्हें दीवार पर लगा फोटो फ्रेम दिखा होगा, इनमें वे सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। घबराकर चोर ग्राउंड फ्लोर और दूसरी मंजिल पर जाने के बजाय घर से बाहर निकल गए।

    ड्रायवर ने बताया
    मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाले ड्रायवर रामगोपाल ने बताया कि शनिवार को आला अधिकारियों के आने के बाद टीआई नितिन शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। घटना की रात घर के सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी शनिवार को चेक किए। जिसमें चार से पांच नकाबपोश बदमाश घर के बाहर रैकी करते दिख रहे हैं। सभी हथियारों से लैस थे। इसके बाद दो बदमाशों ने घर में प्रवेश किया। घटना के समय कर्नल साहब व बच्चे पहली फ्लोर में स्थित एक कमरे में सो रहे थे। जबकि मैडम साइड वाले कमरे में साई थीं। आरोपियों ने मैडम के कमरे का गेट खोला इसके बाद उसे बंद कर वापस लौट गए थे। एक अन्य स्थान में आरोपी घर के बाहर पेशाब करते भी दिखे हैं।

    Share:

    छिंदवाड़ा के कांग्रेसियों को बैज से मिलेगा मंत्रालय में प्रवेश

    Sun May 28 , 2023
    कमलनाथ ने बैठक में कहा… निष्ठा से लगे रहो सफलता मिलेगी भोपाल। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के सौंसर में ग्रामीण कांगे्रस कमेटी की बैठक कहा कि क्षेत्रीय अध्यक्ष और समन्वयक को बैज दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार में यह बैज मंत्रालय के लिए गेट पास होगा। इस बैज की सहायता से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved