img-fluid

सीधी पेशाब कांड में चार सदस्यीय जांच समिति गठित

July 05, 2023

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक (tribal youth) पर पेशाब करने के मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस कीसरकार पर आदिवासी विरोधी होने के आरोप के बाद अब भाजपा ने भी चार सदस्यीय जांच समिति (four member inquiry committee) बना दी है। इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) के सामने भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा (VD Sharma) समांतर सरकार चला रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राज्य कोल जनताति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के संयोजकत्व में चार सदस्यीय समिति गठित की है। जिसमें शरद कोल विधायक, अमर सिंह विधायक और कांतिदेव सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शामिल है। यह समिति संपूर्ण तथ्यों की जांच कर प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। वीडी शर्मा शर्मा ने बुधवार को कहा कि सीधी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच समिति मौके पर जाकर जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट संगठन को देगी। उन्होंने कहा कि सीधी का आरोपी भाजपा का सदस्य नहीं है।

वीडी शर्मा ने कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील में हुई अमानवीय घटना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। घटना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जाटव और केवट समाज के युवकों से झूठे आरोप में बेरहमी से मारपीट की। दुखद घटना पर तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस अब मौन क्यों है ? शर्मा ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मुस्लिमों की भीड़ ने दलित युवकों पर झूठा आरोप लगाकर जिस प्रकार से घटना की है, वो जांच में साफ हो गया कि इस प्रकार के कोई घटना हुई ही नहीं। उसके बावजूद झूठी घटना पर दलित युवकों के साथ घटना जिस प्रकार से मुस्लिम युवकों ने की है यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है। अगर कोई मुस्लिम इस प्रकार के अपराधी हमारे दलित भाई या बहन के साथ घटना करते हैं तो कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते है क्योकि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव बोले शिवराज सरकार के सामने भाजपा संगठन पैरेलल सरकार चला रहा है। शिवराज सिंह – वीडी शर्मा की कोल्ड वार खुलकर सामने आ गई है। यादव ने कहा कि क्या मध्यप्रदेश में शिवराज के सामने वीडी शर्मा समांतर सरकार चला रहे हैं। क्या अब भाजपा संगठन को ही सरकार पर भरोसा नहीं है ? क्योंकि यह जांच कमेटी का गठन तो यही बता रहा है, जब वीडी शर्मा जी को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी पर भरोसा नहीं है तो आमजन क्या भरोसा करेगा। भाजपा संगठन और सरकार की कोल्ड वॉर अब खुलकर सबके सामने आ गई है।

इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने जांच समिति बनाकर उसको अपनी ही सरकार और प्रशासन पर विश्वास नहीं है। जब भाजपा को ही अपनी सरकार पर विश्वास नहीं है तो कांग्रेस और जनता क्यों करें। जहां तक किसी मामले का सवाल है तो क्या कांग्रेस बोलेगी तक कार्रवाई होगी। कोई भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई हो। हम दोषियों पर कार्रवाई के पक्षधर है।

Share:

10 जुलाई को निकलेगी महाकाल की पहली सवारी, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

Wed Jul 5 , 2023
उज्जैन। श्रावण-भाद्रपद मास (Shravan-Bhadrapada month) में निकलने वाली सवारियों की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद (chalky) करने को लेकर प्रशासन सक्रिय (administration active) हो गया है। सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना आए इस बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को अधिकारियों की टीम निरीक्षण पर निकली। उन्होंने पहले महाकाल मंदिर, महाकाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved