img-fluid

चार पत्ते का पौधा 6 लाख रुपए में बिका

September 04, 2020


ऑकलैंड। घर के अंदर साफ हवा और सजावट के लिए लोग न जाने कितने रुपये इंडोर प्लांट्स पर खर्च कर देते हैं। कई बार बहुत महंगे पौधे ले आते हैं। लेकिन इससे महंगा पौधा शायद ही कोई खरीदे। इस चार पत्ते के इंडोर प्लांट की कीमत 6 लाख रुपये है। यह अत्यधिक दुर्लभ पौधा है। अगस्त के महीने में इसने कीमत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। न्यूजीलैंड में एक खरीदार ने इसे 8150 यूएस डॉलर्स में खरीदा है। यानी इसकी कुल कीमत हुई 598,853 रुपये। इस पौधे का नाम है वेरिगेटेड रैफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा। इसमें हरे और पीले रंग की चार पत्तियां होती हैं। आमतौर पर वेरिगेटेड मिनिमा को 14 सेंटीमीटर के काले गमले में लगाया जाता है। इस पौधे को ट्रेड मी नाम की कंपनी ने बेचा है उसकी प्रवक्ता ने कहा कि अगस्त के शुरुआत में कीमत 6500 डॉलर्स यानी 4.77 लाख रुपये गई थी।

Share:

दो वार्डों में काली डस्टबिन का प्रयोग... 50 किलो कचरा मिला

Fri Sep 4 , 2020
  इन्दौर। अभी नगर निगम घर-घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लेता है। वहीं दो वार्डों में ब्लैक यानी काली डस्टबिन भी घरों में रखवाई गई और उसमें मेडिकल, कांच, बोतल, कैन, मास्क या इस तरह का दूषित कचरा अलग से लिया जा रहा है। अभी दो वार्ड 79 और 49 में यह प्रयोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved