• img-fluid

    चाकू की नोक पर लोडिंग वाहन चालक से चार लाख की लूट

    August 29, 2021

    • बालमपुर घाटी पर रात नौ बजे हुई वारदात,पुलिस जांच में जुटी

    भोपाल।सूखीसेवनिया थाना (Sukhisevaniya Police Station) इलाके में स्थित बालपुर घांटी पर बीती रात लोडिंग वाहन चालक को चाकू की नौक पर तीन बाइक सवार युवकों ने लूट लिया। आरोपियों ने डरा धमकाकर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश एक बैग में रखी चार लाख की नकदी तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हुए हैं। घटना के समय फरियादी विदिशा से सेनेट्री आइटम (Sanitary Items) की डिलेवरी देकर लौट रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस (Police) जल्द पूरे मामले का खुलासा करने के दावो कर रही है।



    सूखी सेवनिया पुलिस (Sukhisevaniya Police Station) के अनुसार 53 वर्षीय रामगोपाल यादव वाहन चालक है। वह कोहेफि जा थाना क्षेत्र में कारोबार करने वाले चंदर मोटवानी की सेनेट्री दुकान में लोडिंग वाहन चलाता है। मोटवानी सेनेट्री का थोक व्यापार भी करते हैं। कल दिन में चंदर मोटवानी ने रामगोपाल यादव को सेनेट्री की खेप लेकर विदिशा भेजा था। यादव विदिशा में सेनेट्री की डिलीवरी देने के बाद वहां के व्यापारियों से कलेक्शन के 4 लाख रुपए लेकर भोपाल आ रहा था। यादव का कहना है कि रात नौ बजे वह बालमपुरघाटी पर पहुंचा ही था, तभी अचानक से बाइक सवार तीन लोग उसके लोडिंग वाहन के सामने आ गए। युवकों ने वाहन रुकवाया तो यादव ने वाहन रोक दिया। यादव ने पुलिस को बताया कि युवकों ने वाहन रोकते ही रुपए से भरा बैग मांगने लगे। यादव और उसके वाहन में सवार हम्माल ने लुटेरों का विरोध किया तो झूमाझटकी करते हुए बदमाश रुपए से भरा बैग और फ रियादी का मोबाइल लूटकर फ रार हो गए। दो घंटे तक फ रियादी अपने सहकर्मी के साथ बदमाशों को खुद ही तलाशता रहा। रात ग्यारह बजे वह थाने पहुंचा। इधर पुलिस को वाहन चालक इस बात का जवाब नहीं दे पा रहा कि कि लुटेरों को उसके पास इतनी अधिक राशि होने का पता कैसे चला। पुलिस को शक है कि फ रियादी की भूमिका संदिग्ध है या जब विदिशा में उसने व्यापारियों से नकदी ली है, तभी किसी ने देख लिया और विदिशा से बदमाश उसका पीछा करने लगे होंगे।

    संदिग्ध लग रहा मामला
    फरियादी की शिकायत पर लूट का प्रकरण दजज़् कर जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है, पुलिस फरियादी से पूछताछ कररही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
    राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी जोन-2, भोपाल

    Share:

    Ind vs Eng: Ravindra Jadeja ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन... ले जाया गया अस्पताल

    Sun Aug 29 , 2021
    नई दिल्ली: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. उन्हें लीड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच के बाद अस्पताल ले जाया गया. जडेजा के घुटने का स्कैन किया गया है. स्कैन के नतीजे आने के बाद ही चोट की गंभीरता के बारे में पता चल पाएगा. जडेजा के अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved