• img-fluid

    चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश की धरातल पर हकीकत बताए सरकार : अखिलेश

  • October 27, 2020

    – पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सहित कई नेता सपा में शामिल

    लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सहित कई नेताओं ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा हरदोई के शाहाबाद से बसपा विधायक रहे आसिफ उर्फ बब्बू खां व हापुड़ की धौलाना सीट से बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी, प्रदेश सरकार में मंत्री अजीत पाल के भाई कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल भी सपा में शामिल हो गए।

    इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने कम टेस्ट होंगे उतनी ही कम बीमारी दिखाई देगी। जब से कोविड-19 से लड़ना पड़ रहा है, तभी से लगातार यही बात कही जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होने चाहिए, जिससे कम से कम पता तो चले कि बीमारी कितनी है। लेकिन, सरकार और सरकार के लोग ना बीमारी से लड़ रहे हैं और ना ही जो लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, उन्हें कोई इलाज और सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है जिसमें कैबिनेट मंत्री, विधायक से लेकर बीमारी के दौरान धरातल पर काम करने वाले अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ना जाने कितने लोग बीमार हुए हैं और अब सरकार कह रही है कि कहीं ना कहीं हमें इस बीमारी के साथ रहना पड़ेगा।

    अखिलेश यादव ने कहा कि हमें और इस बीमारी के साथ रहना है तो हमारे अस्पताल क्यों नहीं अच्छे हैं? अस्पताल का इंतजाम क्यों नहीं बेहतर हो पा रहा है? उन्होंने कहा कि सभी लोग परेशान हैं। हमारे किसानों के साथ लूट हो रही है। ये वही भारतीय जनता पार्टी है, जिसने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। आज धान की लूट हो रही है, किसान जो भी पैदावार कर रहा है, उसकी लूट हो रही है। दोगुनी आय केवल नारा बनकर रह गया है।

    सपा अध्यक्ष ने प्रदेश में निवेश को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो बार भूमि पूजन हुआ, एमओयू हुआ पर जमीन पर कुछ भी नहीं नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश की बात कही जा रही थी, आज सरकार बताए कि इसमें कितना धरातल पर नजर आया। उन्होंने कहा कि यह झूठी सरकार है और सरकार को हटाने के लिए हमारे साथ लगातार लोग जुड़ रहे हैं।

    अखिलेश यादव ने महिला अपराधों को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े कोर्ट ने कहा था कि 1090 जैसी सुविधा हर प्रदेश में होनी चाहिए या जिस तरह का रिस्पांस सिस्टम डायल 100 बना था, जो आज 112 है, अगर इसी तरह का हर प्रदेश में होता और समाज को जागरूक किया जाए तो महिलाओं के प्रति, बेटियों के प्रति जो इस तरह की घटनाएं हो रही है वह नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि वहीं जब उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसी है, जो आंकड़े छुपाती है और किसी चीज को मानने को तैयार ही ना हो, तो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश में ना जाने कितनी घटनाएं हुई हैं, जिसमें सरकार को जो जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी, उसने नहीं निभाई। वहीं, उपचुनाव में प्रचार पर न जाने पर अखिलेश ने कहा कि जब चुनाव परिणाम आएंगे तब बात करेंगे।

    इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने कहा कि कहा कि देश में मौजूदा हालात में नफरत की राजनीति, भाई को भाई से लड़ाने की राजनीति, एक दूसरे के जगह दिल में शक पैदा करने की राजनीति और झूठ की राजनीति को देखते हुए वह भाईचारे में यकीन रखने वाले अखिलेश यादव का साथ दे रहे हैं, जो देश को बनाने में यकीन रखते हैं। उन्होंने कहा कि नफरत से बोलकर नहीं चल सकता। मुल्क तब चलेगा, जब हर मजहब, हर धर्म, हर बिरादरी मिलकर चलेगी।

    उन्होंने कहा कि हम गर्व के साथ सर उठा कर कहें कि हम मुसलमान हैं। हम सीना चौड़ा करके कहें कि हम हिंदू हैं। लेकिन, उसके आगे एक बात लगा दें कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान और हम हिंदुस्तानी हिंदू हैं। इस दौरान त्रिभुवन दत्त ने कहा कि वह सपा को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे। उन्होंने अपने भाषण के अंत में जय भीम जय समाजवाद भी कहा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    love-jihad: छात्रा की हत्या, परिजनों का हंगामा, हाइवे किया जाम

    Tue Oct 27 , 2020
    फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में कॉलेज से निकल रही छात्रा की सोमवार को सरेआम हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। परिजनों का आरोप है कि हत्या का आरोपी तौसीफ जबरन लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा था। ऐसा करने में असफल रहने के बाद उसने पहले अपहरण करने का प्रयास किया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved