• img-fluid

    चीन में एक इमारत ढहने से चार लोगों की मौत, घायलों की जांच जारी

  • November 23, 2021

    डेस्क: दक्षिणी चीनी प्रांत जियांग्शी में श्रमिकों के रहने की व्यवस्था वाली इमारत के ढह जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है.खबर में बताया गया कि प्रांत के गानजियांग न्यू जिले में सोमवार शाम यह इमारत गिर गई. श्रमिकों की इस डॉर्मिटरी (रहने और सोने का स्थल) इमारत में स्थानीय दवा संयंत्र में काम करने वाले मजदूर रहते थे. अभी तक इस इमारत के आकार और यह कितनी पुरानी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं घायलों की संख्या के बारे में भी तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है.

    चीन में निर्माण गुणवत्ता और औद्योगिक सुरक्षा में सुधार की मांग उठ रही है और ऐसा न होने पर सजा की चेतावनी भी दी गई है लेकिन कंपनियां खर्चा बचाने के लिए गुणवत्ता से समझौता करती हैं और दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं हाल ही में चीन के पूर्वी इलाके में स्थित जियांग्सू प्रांत के सुझोयू शहर में बड़ा हादसा हो गया था.यहां एक होटल की इमारत ढह गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, नौ लोगों के लापता होने की खबर है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.


    23 लोग मलबे की चपेट में आ गए
    जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार (12 जुलाई) दोपहर करीब 3:33 बजे हुआ. उस दौरान 23 लोग मलबे की चपेट में आ गए. मंगलवार (13 जुलाई) सुबह सात बजे 14 लोगों को ढूंढ लिया गया, जिनमें एक शख्स सुरक्षित बच गया. वहीं, पांच की हालत सामान्य है. हालांकि, अभी नौ लोग लापता हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि यह हादसा गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे रेनोवेशन के चलते हुआ. वुजियांग जिले के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही, होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

    वहीं हांगकांग के अधिकारी मुख्यभूमि चीन से लगती सीमा पर मतदान केंद्र बनाएंगे ताकि वहां रहने वाले हांगकांग के लोग आगामी चुनाव में मतदान कर सकें. शहर के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हांगकांग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैरी लाम ने कहा कि विधायिका चुनाव 19 दिसंबर को होने वाले हैं.

    मुख्यभूमि चीन में रह रहे हांगकांग के स्थायी निवासी इस दिन सीमा पार करके शहर में आ सकेंगे और विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे. लाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मतदान के बाद उन लोगों को तत्काल लौटना होगा, उन्हें मुख्यभूमि चीन में कोरोना वायरस संबंधी पृथक-वास में नहीं जाना पड़ेगा. अभी हांगकांग से मुख्यभूमि चीन में जाने वाले लोगों को कम से कम 14 दिन पृथक-वास में रहना होता है.

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा परियोजना में भूमि उपयोग में बदलाव के खिलाफ याचिका खारिज की

    Tue Nov 23 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को उस याचिका (Petition) को खारिज कर दी (Dismisses), जिसमें उपराष्ट्रपति के आधिकारिक निवास के लिए सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) के एक हिस्से के भूमि उपयोग (Land use) को मनोरंजन से आवासीय में बदलने (Change) को चुनौती दी गई थी। न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर ने याचिकाकर्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved